Noida News : नोएडा में फर्जी 'फोन पे' के जरिए पेमेंट करने वाले एक जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कई दुकानदारों से शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा है। पुलिस के सामने भी आरोपी ने जालसाजी का लाइव डेमो दिखाया है। पुलिस भी आरोपी की जालसाजी को देखकर चौंक गई। पूछताछ करने पर आरोपी ने कई वारदातों को करना स्वीकार किया है।
2 लाख रुपये का सामान खरीदा
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान आर्यन के रूप में हुई है। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी आर्यन एनसीआर में दुकानदारों के पास जाकर उनसे सामान खरीदता था। और अपने मोबाइल में इंस्टॉल फर्जी फोन पे ऐप के जरिए पेमेंट कर चला जाता था। जब दुकानदार ने चेक किया तो उसके खाते में पैसे नहीं आए थे। वह ज्यादातर भीड़भाड़ वाले लोगों और रेहड़ी-पटरी वालों को अपना निशाना बनाता था। आर्यन अब तक फर्जी फोन पे ऐप के जरिए धोखाधड़ी कर 2 लाख रुपये का फर्जी पेमेंट कर सामान खरीद चुका है।
मौज-मस्ती के लिए करता था इस्तेमाल
इस ऐप के जरिए मौज-मस्ती के लिए शराब, सिगरेट, बीड़ी, गुटखा आदि का इस्तेमाल करता था। अभियुक्त को सेक्टर 93 स्थित गेझा गांव स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से फर्जी भुगतान करके खरीदी गई 2 बोतल अंग्रेजी शराब (बैगपाइपर) तथा 01 मोबाइल जिसमें फर्जी फोन-पे ऐप इंस्टॉल था, बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।