साइबर ठगों ने वर्क फ्रॉम होम का दिया लालच, टेलीग्राम से बनाया शिकार 

नोएडा में युवती ने जीवनभर की कमाई गवाई : साइबर ठगों ने वर्क फ्रॉम होम का दिया लालच, टेलीग्राम से बनाया शिकार 

साइबर ठगों ने वर्क फ्रॉम होम का दिया लालच, टेलीग्राम से बनाया शिकार 

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida News : नोएडा में एक युवती को ऑनलाइन ट्रेडिंग करना महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने टेलीग्राम से सम्पर्क कर युवती को वर्कफ्रॉम होम के बारे में बताया। इसके बाद आरोपियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर कई बारी में युवती से करीब 41.06 लाख रुपये ठग लिए। युवती ने मामले की शिकायत थाना सेक्टर 20 पुलिस से की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यह है पूरा मामला 
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 4 के गोर सिटी में रहने वाली स्वाती भारती नोएडा के सेक्टर 16ए स्थित फिल्म सिटी में नौकरी करती हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 21 मार्च को टेलीग्राम के जरिए उन्होंने कुछ ऑनलाइन ट्रेडिंग करने वाले कुछ लोगों से सम्पर्क किया। आरोपियों ने घर बैठे काम करने का लालच देकर उनसे कहा कि गूगल में रिव्यू देने पर आपको 50 रुपये मिलेंगे। इसके बाद उन्होंने 1 अप्रैल से यह शुरू कर दिया। उन्हें पैसा मिलने लगा। इस बीच आरोपियों ने उनसे कहा कि हम आपका ट्रेडिंग एकाउंट खोल रहे हैं आपको 2 हजार रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद आप अपना ट्रेडिंग किया हुआ पैसा खुद ही निकाल लेना। इसके बाद युवती ट्रेडिंग के बाद खुद ही पैसा निकालने लगी। पीड़िता का कहना है कि कुछ दिन बाद पैसे निकलने बंद हो गए। पूछने पर आरोपियों ने तरह-तरह के बहाने बनाकर उससे करीब 41,06354 लाख रुपये ठग लिए। जबकि उसे 46,73154 लाख रुपये वापस मिलने थे। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उसकी जीवन भर की कमाई हड़प ली। 

पड़ोसियों से उधार और लोन लेकर भी दिया पैसा 
बताया जा रहा है कि साइबर ठगों के झांसे में आकर युवती ने पड़ोसियों और लोन लेकर भी पैसा दिया है। इस घटना के बाद से युवती का रो-रोकर बुरा हाल है। युवती के दोस्त का कहना है कि उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

पुलिस का बयान 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.