Google Photo | Symbolic
Noida News : जिले के 150 से ज्यादा स्कूलों ने शिक्षा विभाग को नोटिस का जवाब दिया है कि उन्होंने कोरोना के दौरान सत्र 2020-21 में फीस में 20 प्रतिशत कटौती की थी। इसके अलावा कई बड़े स्कूलों ने जवाब दिया है कि उन्होंने फीस समायोजित कर दी है। हालांकि ऑल नोएडा पैरेंट्स एसोसिएशन इसे झूठ करार दे रही है। एसोसिएशन का कहना है कि स्कूलों द्वारा फीम कम करने और फीस को समायोजित करने की सही जानकारी लेने के लिए अभिभावकों से गूगल फॉर्म भरवाएंगे। इससे साफ हो जाएगा कि किन स्कूलों ने फीस कम की थी और किन स्कूलों ने फीस का समयोजन किया था।