Tricity Today | दूल्हे की बग्गी से उतारते ही लग गई आग
Noida News : नोएडा के सेक्टर-34 स्थित अरावली अपार्टमेंट में शुक्रवार की रात एक विवाह समारोह के दौरान हुई आतिशबाजी से उत्पन्न घटना ने स्थानीय निवासियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। बारात के भव्य स्वागत के दौरान की गई आतिशबाजी से दूल्हे के उतरने के तुरंत बाद एक दुर्घटना होते-होते बची, जिसने इस मुद्दे की गंभीरता को और बढ़ा दिया है।
आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाने की मांग
इस घटना के मद्देनजर, अरावली अपार्टमेंट की आरडब्लूए ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर नोएडा में हर्ष आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। आरडब्लूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि वर्तमान में नोएडा में वायु प्रदूषण का स्तर पहले से ही खतरनाक स्थिति में है, जिसके कारण ग्रैप-4 भी लागू किया गया है।
वायु प्रदूषण के साथ-साथ दुर्घटनाओं का कारण
धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा, "शादी के मौसम में प्रतिदिन सैकड़ों कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनमें शाम से लेकर देर रात तक अनियंत्रित आतिशबाजी की जा रही है। इससे न केवल वायु प्रदूषण बढ़ रहा है, बल्कि आए दिन लड़ाई-झगड़े और दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।" यह समस्या केवल प्रदूषण तक ही सीमित नहीं है। हर्ष आतिशबाजी से होने वाली दुर्घटनाओं में लोगों के झुलसने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।