Noida News : नोएडा में दो दिन से उमस भरी गर्मी से परेशान लोग आज राहत की सांस ले रहे हैं। बुधवार की दोपहर आसमान में काले घने बादल छा गए हैं, जिससे दिन में अंधेरा हो गया है और भारी बारिश हो रही है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और गुरुग्राम में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहाना हो गया है और ठंडी हवाएं चल रही हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने नोएडा में अगले दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मंगलवार को उमस भरी गर्मी से परेशान लोग रात को हवाओं से थोड़ी राहत महसूस कर पाए थे, लेकिन आज दोपहर के समय अचानक काले बादलों ने मौसम को ठंडा कर दिया।
क्या रहेगा तापमान
नोएडा में 5 और 6 सितंबर को तेज बारिश के आसार हैं, जबकि गाजियाबाद में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते नोएडा का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। गाजियाबाद में भी अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। एनसीआर के निवासी अब मौसम के सुधार का आनंद ले सकते हैं और गर्मी की चुभन से राहत महसूस कर सकते हैं।