जाम लगाकर लगाए गए धार्मिक नारे, पुलिस ने लिया एक्शन

नोएडा में कार के बोनट पर काटा जन्मदिन केक : जाम लगाकर लगाए गए धार्मिक नारे, पुलिस ने लिया एक्शन

जाम लगाकर लगाए गए धार्मिक नारे, पुलिस ने लिया एक्शन

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida News : नोएडा के सेक्टर-8 स्थित बिजलीघर के पास एक जन्मदिन का जश्न बेहद विवादास्पद बन गया। जब समारोह मनाने वालों ने सड़क जाम कर दी। इस दौरान कार के बोनट पर केक काटा गया और धार्मिक नारे भी लगाए गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें लोग ताली बजाते हुए और केक खाते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू की। दो वीडियो वायरल हुए है, जिनमें से एक 12 सेकंड और दूसरा 22 सेकंड का है।

जांच में जुटी पुलिस
12 सेकंड के वीडियो में कालरंग की कार के बोनट पर तीन केक रखे हुए थे और एक युवक केक खिला रहा था। पीछे खड़े 15-20 लोग जन्मदिन की बधाई देते हुए ताली बजा रहे थे। वहीं 22 सेकंड के दूसरे वीडियो में कुछ युवक कार के बोनट पर बैठे नजर आ रहे हैं और हाथ उठाकर धार्मिक जयकारा लगा रहे हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला कि यह जन्मदिन किसी सुबोध नामक व्यक्ति का था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करने का निर्णय लिया।

एक युवक को किया गिरफ्तार
फेज-1 पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए शांतिभंग के आरोप में एक युवक अरुण उर्फ चिन्नी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने न केवल सड़क पर यातायात को बाधित किया बल्कि सामाजिक समरसता को भी प्रभावित किया। पुलिस की जांच अभी जारी है और इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.