शेयर बाजार में मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर ठग लिए 94 लाख रुपये, जानिए कैसे की घटना 

नोएडा में साइबर ठगी : शेयर बाजार में मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर ठग लिए 94 लाख रुपये, जानिए कैसे की घटना 

शेयर बाजार में मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर ठग लिए 94 लाख रुपये, जानिए कैसे की घटना 

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida News : नोएडा के सेक्टर-44 निवासी एक युवक से ठगों ने शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर लगभग 94 लाख रुपये की ठगी कर ली। निवेश के बाद पीडित ने अपने रुपये निकालने चाहे तो आरोपियों ने उन्हे विभिन्न टैक्स और अन्ख खर्चो के नाम पर ओर रुपयों की मांग की। इस पर पीडित ने रुपये देने से इंकार किया तो आरोपियों ने उनकी रुपये फ्रिज कर दिए। जिसके बाद पीडित को ठगी का अहसास हुआ। इस मामले में पीडित ने नोएडा साइबर थाने में ठगी की शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मोटा मुनाफा दिलाने का दिया आश्वासन 
जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर- 44 में रहने वाले सुनील खांडेकर ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उन्हें शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 94 लाख 76 हजार रुपये ठग लिए गए। यह घटना तब शुरू हुई जब सुनील को व्हाट्सऐप पर एक संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें मोटा मुनाफा दिलाने का आश्वासन दिया गया। ठगों ने खुद को स्काईरिम कैपिटल स्टॉक ट्रेडिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए सुनील से संपर्क किया। शुरुआत में ठगों ने उन्हें प्रीफेंशियल ट्रेडिंग खाता खुलवाने और निवेश करने के लिए प्रेरित किया।

शुरुआत में मिला 5 से 20 प्रतिशत तक लाभ 
शुरुआत में सुनील को 5 से 20 प्रतिशत तक लाभ मिला। जिससे उनका विश्वास बढ़ गया। उन्होंने धीरे-धीरे छोटे निवेश के साथ शुरुआत की और अपने लाभ को भी वापस भी निकाल लिया। इस तरह उन्होंने धीरे-धीरे अपनी पूंजी बढ़ाई, जिससे उनका ठगों पर विश्वास और मजबूत हुआ। जैसे-जैसे सुनील का निवेश बढ़ा, ठगों ने उन्हें अधिक धनराशि निवेश करने के लिए प्रेरित किया। मार्च में उन्होंने पांच-पांच लाख रुपये की बड़ी रकम निवेश की। जिससे उनकी कुल निवेश राशि 94.76 लाख रुपये तक पहुँच गई। जब सुनील ने अपनी पूरी धनराशि वापस निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने उन पर पांच प्रतिशत फीस और 20 प्रतिशत इनकम टैक्स का दबाव डालना शुरू कर दिया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
सुनील ने इस फीस के रूप में 1.25 लाख रुपये और कर के रूप में 2.50 लाख रुपये भी दे दिए। लेकिन जब उन्होंने और अधिक धनराशि देने से मना किया, तो ठगों ने तकनीकी समस्याओं का हवाला देकर उन्हें बरगलाना शुरू कर दिया। ठगों ने उन्हें यह कहकर डराया कि उनकी धनराशि फ्रीज हो जाएगी यदि वे फीस का भुगतान नहीं करते हैं। इस स्थिति में फंसे हुए सुनील ने ठगों को अपने पिता की बीमारी का हवाला देकर मदद की गुहार लगाई। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें तुरंत धनराशि की आवश्यकता है, लेकिन ठगों ने किसी भी प्रकार की मदद देने से मना कर दिया। तब सुनील को एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं। वहीं इस मामले में साइबर सेल की एडीसीपी प्रीति यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और जांच की शुरू की गई है। 

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.