Noida News : नोएडा सेक्टर 123 स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में नवनिर्मित टर्शरी ट्रीटमेंट प्लांट (टीटीपी) का उद्घाटन गुरुवार को प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने किया। इस प्लांट की क्षमता 80 एमएलडी है और यह फाइबर तकनीक पर आधारित है। जो उपचारित सीवेज के पानी में सीओडी, बीओडी और मल पदार्थ की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद करेगी। इसका मुख्य उद्देश्य एनजीटी की गाइडलाइंस के अनुसार पर्यावरण के अनुकूल उपचार प्रदान करना है। उद्घाटन समारोह में सीईओ ने इस प्लांट के महत्व और इसके लाभों पर जोर दिया। जिससे क्षेत्र में जल प्रबंधन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
इन सेक्टरों के पार्कों और ग्रीन बेल्ट में किया जा रहा पानी का उपयोग
वर्तमान में इस टीटीपी प्लांट से लगभग 10-12 एमएलडी उपचारित पानी का उपयोग सेक्टर 69, 70, 71, 121, 122 और 123 के पार्कों और ग्रीन बेल्ट में किया जा रहा है। आने वाले एक साल में, यह प्लांट करीब 18-20 एमएलडी पानी का इस्तेमाल सेक्टर 74, 76, 77, 78, 79, 115, 116 और 117 में करेगा। इस पानी की आपूर्ति के लिए आवश्यक पाइपलाइन का कार्य तेजी से चल रहा है। इस प्लांट से मिलने वाले उपचारित पानी का उपयोग न केवल स्थानीय क्षेत्र में बल्कि भविष्य में एनटीपीसी दादरी को भी किया जाएगा, जिससे टावरों को ठंडा करने में सहायता मिलेगी।
पहले सेक्टर-54 एसटीपी में किया था एक टीटीपी प्लांट का उद्घाटन
यह प्लांट पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। जो न केवल जल संसाधनों का कुशल उपयोग सुनिश्चित करेगा, बल्कि क्षेत्र के इको-सिस्टम को भी सुरक्षित रखेगा। इससे पहले प्राधिकरण ने सेक्टर-54 एसटीपी में एक टीटीपी प्लांट का उद्घाटन किया था। जहां से उपचारित पानी का उपयोग सेक्टर-54 वेटलैंड में किया जा रहा है। प्राधिकरण जल प्रबंधन के प्रति गंभीर है और भविष्य में भी ऐसे कई प्रोजेक्ट लाने की योजना बना रहा है।