नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंडिगो और अकासा उड़ाएंगे अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट

आज की सबसे बड़ी खबर : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंडिगो और अकासा उड़ाएंगे अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंडिगो और अकासा उड़ाएंगे अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट

Tricity Today | Symbolic Image

Noida News : गौतमबुद्ध नगर के जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) में घरेलू के साथ ही इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन करने के लिए कई कंपनियां रुचि दिखा रही है। एनआईए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टोफ श्नेलमैन (CEO Christoph Schnellmann) ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घरेलू और विदेशी दोनों एयरलाइंस की काफी दिलचस्पी देखने को मिल रही है। डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए इंडिगो और अकासा एयरलाइंस (Indigo and Akasa Airlines) पहले ही करार कर चुके हैं। दोनों कंपनियां नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे से घरेलू उड़ान शुरू करने के लिए उत्सुक होने के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट भी शुरू करने में खासी रुचि दिखा रही हैं।

एयर इंडिया से जारी है बातचीत 
श्नेलमैन ने कहा कि एनआईए एयरपोर्ट से उड़ान संचालन के लिए एयर इंडिया और अन्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से बातचीत की जा रही है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ( NCR) का दूसरा प्रमुख हवाईअड्डा होगा। हवाई अड्डे के टर्मिनल को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों परिचालनों के मुताबिक इंटीग्रेटेड डिजाइन किया जा रहा है। 

हर साल सात करोड़ यात्रियों की क्षमता 
हवाई अड्डे पर रनवे का अधिकांश काम पूरा हो चुका है और एयरपोर्ट अथॉर्टी ऑफ इंडिया (एएआई) द्वारा कैलिब्रेशन उड़ानें सितंबर-अक्टूबर के लिए निर्धारित हैं। पहले चरण में शुरू होने वाले एक रनवे और एक टर्मिनल वाले एयरपोर्ट में सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों के आवागमन को संभालने की क्षमता होगी। चौथा चरण पूरा होने के बाद नोएडा इंटरनेशन एयरपोर्ट की क्षमता हर साल 70 मिलियन यात्रियों को संभालने की होगी।

IGI एयरपोर्ट का भार कम होगा 
उत्तर प्रदेश सरकार के लिए इस एयरपोर्ट का विकास यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) कर रहा है। YIAPL ने 1 अक्टूबर 2021 से कार्य शुरू किया है और अगले 40 वर्ष तक एयरपोर्ट का संचालक भी करेगी। एनआईए दिल्ली क्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को उड़ानों से जोड़ेगा। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) के अलावा एनसीआर में दूसरे हवाई अड्डे के रूप में काम करेगा। बढ़ते एयर ट्रैफिक को देखते हुए आईजीआईए के कुछ वर्षों में अपने पीक पर पहुंचने संभावना है। ऐसे में एनआईए एयर ट्रैफिक कम करने में आईजीआईए की मदद करेगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.