विशेषज्ञों ने उद्यमियों को दी सही रणनीति के साथ निवेश करने की जानकारी 

नोएडा में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने की पहल : विशेषज्ञों ने उद्यमियों को दी सही रणनीति के साथ निवेश करने की जानकारी 

विशेषज्ञों ने उद्यमियों को दी सही रणनीति के साथ निवेश करने की जानकारी 

ट्राईसिटी टुडे | कार्यशाला में जानकारी देते विशेषज्ञ

Noida News : एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा ने वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देने और निवेश के लाभों को समझाने के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यक्रम नोएडा के सेक्टर-10 स्थित कार्यालय में हुआ। जहां एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा ने एसआईपी (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के फायदे बताये। उन्होंने कहा कि म्यूचुअल फंड, एसआईपी निवेश का शानदार विकल्प है। इसमें निवेशकों की संख्या बढ़ रही है। कहा कि यदि सही रणनीति के साथ निवेश किया जाए तो एसआईपी करोड़पति भी बना सकता है। इसके अलावा नियमित बचत और निवेश से वित्तीय लक्ष्यों को जल्दी हासिल किया जा सकता है।

म्यूचुअल फंड में निवेश करने की दी गई जानकारी
कार्यशाला में म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर एनजे वेल्थ के नोएडा ब्रांच हेड रोहित जैन ने म्यूचुअल फंड के प्रकार, निवेश की प्रक्रिया, जोखिम प्रबंधन और दीर्घकालिक लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि म्यूचुअल फंड एक ऐसा निवेश विकल्प है जो छोटे और मध्यम निवेशकों को संगठित तरीके से बाजार में निवेश करने का अवसर प्रदान करता है। विशेष रूप से एसआईपी के माध्यम से नियमित रूप से निवेश करने से कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का लाभ मिलता है। जिससे आपका पैसा समय के साथ बढ़ता है। यह निवेशक को प्रॉपर्टी या बैंक एफडी से अधिक रिटर्न दिला सकता है।

कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के प्रभाव के बारे में बताया
एनजे वेल्थ के फाइनेंशियल डिस्ट्रीब्यूटर आकाश जैन ने म्यूचुअल फंड और एसआईपी से जुड़ी विभिन्न सवालों के जवाब दिए। यूको बैंक के मुख्य प्रबंधक प्रिय रंजन ने बैंक की योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले निवेशकों को अपने वित्तीय लक्ष्यों और जोखिम उठाने की क्षमता का ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट आशीष गुप्ता ने छोटे निवेशों की ताकत और कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के प्रभाव के बारे में बताया, जो बड़े लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करता है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस प्रकार की कार्यशालाओं को नियमित रूप से आयोजित करने का आश्वासन दिया।

यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीडी शर्मा, कोषाध्यक्ष पीएस सोलंकी, महामंत्री हाजी अनवर, ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष विजय भारती, यीडा के मंत्री दिलशाद खान, आकांक्षा चुग, सुभाष शर्मा, शिव पंडित, अनीता मिश्रा, भूपेंद्र शैलाकोटि, गणेश विष्ट, सुरजीत सिंह, नरेंद्र डोगरा, गुरिंदर सिंह भिंडर, सुबोध कुमार, विरेंद्र कुमार, आर्यन पुरी, रामतीरथ, दिलीप मिश्रा, जब्बार खान, अमरीक सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरुणिका सिंघल, एडवोकेट अभिषेक कृष्णा, नसीम खान, एलएन पंवार, नीरज गुप्ता, सक्षम मिश्रा, सुमित चोपड़ा, शाहरुख आदि सहित एक सौ के लगभग उद्यमी,कर्मचारी भी मौजूद रहे। 

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.