साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसी आईटी इंजीनियर, गवां दिए 34 लाख रुपये, पुलिस ने वापस कराए 10 लाख

नोएडा में डिजिटल अरेस्ट : साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसी आईटी इंजीनियर, गवां दिए 34 लाख रुपये, पुलिस ने वापस कराए 10 लाख

साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसी आईटी इंजीनियर, गवां दिए 34 लाख रुपये, पुलिस ने वापस कराए 10 लाख

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida News : नोएडा सहित पूरे एनसीआर में साइबर अपराध लगातार बढ़ते जा रहे है। ऐसे ही एक मामला अब नोएडा से सामना आया है। यहां साइबर जालसाजों ने एक आईटी इंजीनियर को निशाना बनाते हुए उसे डिजिटल अरेस्ट किया। सेक्टर-41 में रहने वाली निधि पालीवाली हाल ही में साइबर ठगी का शिकार हुईं। एक अनजान कॉलर ने खुद को कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताते हुए दावा किया कि उनके नाम से मुंबई से ईरान पार्सल भेजा जा रहा है, जिसमें संदिग्ध सामग्री हो सकती है। कॉलर ने बताया कि पार्सल में एमडीएमए, पांच फर्जी पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड और 900 डॉलर हैं और उनकी जानकारी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी हुई है।

नारकोटिक्स का फर्जी अधिकारी बनकर की दिया झांसा
इसके बाद कॉलर ने निधि से नारकोटिक्स अधिकारी और साइबर सेल के डीसीपी से बात कराई, जिनसे उनका सत्यापन कराने की बात की। जालसाजों ने निधि को मुंबई बुलाया और उन्हें घर में ही डिजिटल अरेस्ट कर लिया। उन्होंने स्क्रीन शेयरिंग के दौरान पीड़िता के बैंक अकाउंट से 19 लाख रुपये का प्री-अप्रूव्ड लोन पास करा लिया। इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में फंसाने की धमकी दी गई और आरबीआई की जांच के नाम पर और पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया।
 
पीडिता से ठगे 34 लाख रुपये
जालसाजों ने निधि से 34 लाख रुपये की ठगी की, लेकिन जैसे ही उसने पैसे ट्रांसफर किए, उनका संपर्क टूट गया। महिला को ठगी का शक हुआ और उसने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की और खातों की जांच की। पुलिस ने मामले में तत्परता देखाते हुए खोते को फ्रीज कराया और 10 लाख रुपये की रकम को वापस करा लिया। जिसके बाद अब मामले में पुलिस में जुटी हुई है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.