जेवीसीसी लाफ्टर क्लब ने 'दान उत्सव' का किया शुभारंभ

नोएडा : जेवीसीसी लाफ्टर क्लब ने 'दान उत्सव' का किया शुभारंभ

जेवीसीसी लाफ्टर क्लब ने 'दान उत्सव' का किया शुभारंभ

Tricity Today | जेवीसीसी लाफ्टर क्लब ने 'दान उत्सव' का किया शुभारंभ

Noida News : नोएडा के सेक्टर- 21 स्थित जलवायु विहार सामुदायिक केंद्र (जेवीसीसी) में 'दान उत्सव' की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत जेवीसीसी के अध्यक्ष कमोडोर आर नाथ ने की। यह उत्सव, जो पहले "द जॉय ऑफ गिविंग वीक" के नाम से जाना जाता था, भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है।

150 बच्चों के लिए आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता से हुई
कार्यक्रम की शुरुआत 5 से 15 वर्ष के लगभग 150 बच्चों के लिए आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता से हुई। इन बच्चों में से अधिकांश गरीब परिवारों से थे और दिव्यतरंग एजुकेयर फाउंडेशन के स्कूल में पढ़ते हैं। प्रतियोगिता में अबयान अजीम, दिवा राठी और तन्वी राउत ने शीर्ष पुरस्कार जीते। जेवीसीसी लाफ्टर क्लब के हंसी के राजदूत, कमोडोर अशोक साहनी ने बताया कि क्लब 2016 से इस उत्सव में भाग ले रहा है। उन्होंने कहा, "हमारे सदस्य वंचित बच्चों और निराश्रित महिलाओं को हंसी योग सिखाकर और जरूरतमंदों को वस्तुएं दान करके 'देने' की भावना को बढ़ावा दे रहे हैं।"मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से लाफ्टर एंबेसेडर डॉ. एस साही और धर्मशिला नारायण सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. कनिका सूद उपस्थित थीं।

आपदाओं से प्रभावित लोगों की मदद कर रहा संगठन
क्लब के सदस्य विभिन्न एनजीओ संचालित स्कूलों और संस्थानों जैसे अपना घर, साईं स्कूल और साईं बाल संसार में जरूरी सामान दान करेंगे। साहनी ने लोगों से आह्वान किया कि वे 3 अक्टूबर तक जेवीसीसी में अप्रयुक्त पर उपयोग योग्य वस्तुएं दान कर सकते हैं। कार्यक्रम में गूंज संगठन के प्रतिनिधि ने बताया कि कैसे वे एकत्रित सामग्री का उपयोग ग्रामीण विकास और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की मदद के लिए करते हैं।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.