नकली ऑफिस दिखाकर कानपुर के छात्र से ठगे छह लाख रुपये, जानिए कैसे दिया धोखाधड़ी को अंजाम

नोएडा में साइबर अपराध : नकली ऑफिस दिखाकर कानपुर के छात्र से ठगे छह लाख रुपये, जानिए कैसे दिया धोखाधड़ी को अंजाम

नकली ऑफिस दिखाकर कानपुर के छात्र से ठगे छह लाख रुपये, जानिए कैसे दिया धोखाधड़ी को अंजाम

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida News : कानपुर में एक छात्र ने जालसाजी का शिकार होकर छह लाख रुपये गवां दिए। यह घटना तब घटी जब उसे सोशल मीडिया पर एक लिंक मिला और वह टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हुआ। इस ग्रुप में उसे नोएडा के सेक्टर-63 में एक बिल्डिंग का फोटो भेजकर बताया गया कि वहां कंपनी का ऑफिस है। इसके बाद उसे कुछ रिव्यू टास्क दिए गए, जिनके बदले उसने लगभग सात हजार रुपये कमाए। शुरू में यह सब ठीक चल रहा था, लेकिन बाद में उसे ट्रेडिंग के टास्क दिए गए।

ट्रेडिंग टास्क के दौरान गड़बड़ी का दिखाया डर
जालसाजों ने ट्रेडिंग टास्क के दौरान गड़बड़ी का हवाला देकर छात्र से रुपये की मांग की। पीड़ित छात्र को यह डर था कि अगर उसने रुपये नहीं दिए तो आगे का काम नहीं मिलेंगा। जिसके बाद उसने उनके बताये गए अकाउंट में कई बार में रुपये ट्रांसफर किए। इस तरह छात्र ने लगभग छह लाख रुपये जालसाजों को दे दिए। जब उसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उसने सेक्टर-63 स्थित बिल्डिंग में जाकर मामले की जांच की। वहां उसे पता चला कि उस स्थान पर ऐसी कोई कंपनी या ऑफिस नहीं था।

जांच में जुटी पुलिस
सेक्टर-63 में पीड़ित को कई अन्य लोग भी मिले, जो इन्ही जालसाजों के शिकार हो चुके थे। इसके बाद छात्र साइबर अपराध थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और छात्र द्वारा दिए गए दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस जालसाजों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.