Noida News : नोएडा के एक्सप्रेसवे थाने में एक युवक द्वारा ठगी का मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें ठगों ने पीडित को जनरल मैनेजर का पद दिलाने का झांसा देकर साढ़े चार लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित सौमिक बसु ने बताया कि उसे एक फर्जी कंपनी, फाउंडिट से नौकरी का ऑफर मिला था। ठगों ने फोन पर उसका साक्षात्कार लिया और ग्लोबल प्रोजेक्ट डिविजन में नौकरी के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं का हवाला देते हुए रकम ट्रांसफर करने को कहा।
पांच बार में साढ़े चार लाख किए ट्रांसफर
जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 134 स्थित एक सोसायटी निवासी सौमिक ने पुलिस को बताया कि ठगों ने उसके साथ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है। बताया कि आरोपियों के कहने पर उसने पहले 50,000 रुपये, फिर 12,400 रुपये, इसके बाद 92,800 रुपये, फिर 1,32,700 रुपये और अंत में 1,76,400 रुपये ट्रांसफर किए। कुल मिलाकर उसने पांच बार में लगभग 4,50,000 रुपये भेजे। जब ठगों ने और पैसे भेजने का दबाव बनाना शुरू किया, तब सौमिक को ठगी का एहसास हुआ।
जांच में जुटी पुलिस
पीडित ने बताया कि जब उन्होने अजय दीक्षित नाम के व्यक्ति से संपर्क किया। जिस पर आरोपी नौकरी के प्रस्ताव से मुकर गया। इसके बाद भी आरोपी द्वारा पैसे मांगना जारी रखा गया। पीड़ित सौमिक ने जब और पैसे ट्रांसफर करने में असमर्थता जताई, तो अजय दीक्षित ने बात करना बंद कर दिया। इसके बाद सौमिक ने एक्सप्रेसवे थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अजय दीक्षित के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। जिसके बाद अब पुलिस टीमठगी के लिए इस्तेमाल किए गए बैंक खातों की जांच कर रही है।