क्लेरिवेट ने नोएडा के एम्बेसी ऑक्सीजन में 1.7 लाख वर्ग फीट जगह ली, जेवर एयरपोर्ट ने बढ़ाई मांग

एनसीआर में बढ़ा लीज पर वर्कस्पेस लेने का चलन : क्लेरिवेट ने नोएडा के एम्बेसी ऑक्सीजन में 1.7 लाख वर्ग फीट जगह ली, जेवर एयरपोर्ट ने बढ़ाई मांग

क्लेरिवेट ने नोएडा के एम्बेसी ऑक्सीजन में 1.7 लाख वर्ग फीट जगह ली, जेवर एयरपोर्ट ने बढ़ाई मांग

Tricity Today | Symbolic Image

Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चालू होने की आहट के बाद बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने नोएडा में अपने ऑफिस और वर्किंग स्पेस के लिए जगह लीज पर लेनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में डेटा इंटेलिजेंस फर्म क्लेरिवेट ने नोएडा में एम्बेसी ऑक्सीजन ऑफिस पार्क में एक लाख 70 हजार वर्ग फीट जगह लीज पर ली है। यहां कंपनी अपना ऑफिस कम वर्किंग प्लेस बनाएगी।

तेजी से बढ़ रहा लीज पर जगह लेने का चलन
NYSE में लिस्टिड और नेटवर्किंग तकनीक, सेवाओं और सॉफ्टवेयर में ग्लोबली पहचान रखने वाली सिएना ने हाल ही में गुड़गांव के TRIL टॉवर में टाटा रियल्टी से एक लाख 35 हजार वर्ग फीट ऑफिस स्पेस लीज पर लिया है। वहीं जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान, एम्बेसी REIT ने 24 समझौतों के माध्यम से 2.1 मिलियन वर्ग फीट जगह लीज पर ली। यह कंपनी जो कुल 51.1 मिलियन वर्ग फीट के 14 ऑफिस पार्कों के पोर्टफोलियो का स्वामित्व और प्रबंधन करती है। 

एनसीआर के बाद बेंगलुरु में सबसे अधिक मांग
बेंगलुरु ने लीजिंग की मांग के मामले में देश में पहला स्थान हासिल किया है। कुल तिमाही लीजिंग गतिविधि का 77 प्रतिशत हिस्सा बेंगलुरु के खाते में रहा है। जबकि वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) ने तिमाही के दौरान लीजिंग गतिविधि का लगभग आधा हिस्सा लिया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में तिमाही मांग के 29 प्रतिशत के साथ, सूचना प्रौद्योगिकी-व्यवसाय प्रक्रिया प्रबंधन क्षेत्र में अग्रणी रहा। जिसके बाद एनसीआर में फ्लैक्सिबल वर्कस्पेस की मांग 15 रही, जो पूरे देश में एनसीआर को दूसरे स्थान पर लाती है। 

पिछले साल के मुकाबले 50 प्रतिशत बढ़ी लीजिंग
एनसीआर ने सितंबर तिमाही के दौरान 1.8 मिलियन वर्ग फीट जगह को लीज पर दिया है। जो तिमाही-दर-तिमाही 24 प्रतिशत और साल-दर-साल 50 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शा रहा है। इससे साफ है कि नोएडा के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आने से पहले ही ग्लोबली कार्य करने वाली कंपनियों अपने ऑफिस और वर्कप्लेस नोएडा के साथ ही एनसीआर में लीज पर ले रहे हैं।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.