Noida News : सेक्टर-34 में लोहड़ी पर्व ने एक बार फिर सामुदायिक एकता और सांस्कृतिक विरासत का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। सेक्टर 34 स्थित बी-3 अरावली अपार्टमेंट में सोमवार को आयोजित लोहड़ी समारोह में सांस्कृतिक परंपराओं और आधुनिक समय की सामुदायिक भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला। शाम 7 बजे सोसायटी के सेंट्रल पार्क में पारंपरिक विधि-विधान से शुरू हुए इस समारोह में लोहड़ी की पवित्र अग्नि को प्रज्वलित किया गया।
सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा : धर्मेन्द्र शर्मा
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि लोहड़ी का पर्व केवल एक त्योहार ही नहीं, बल्कि नए संवत का शुभारंभ और ऋतु परिवर्तन का संकेतक भी है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी हमारी परंपराओं को जीवंत रखता है। महासचिव प्रदीप सिंह ने बताया कि ढोल की थाप पर निवासियों द्वारा किया गया भांगड़ा और गिद्दा, जिसने माहौल को रंगीन बना दिया। लोगों ने एक-दूसरे के साथ मूंगफली, पॉपकॉर्न और तिल के व्यंजन साझा किए, जो सामुदायिक सद्भाव का प्रतीक बन गया।
ये रहे मौजूद
इस दौरान कोषाध्यक्ष आरपी प्रजापति के अलावा सविता केदार, बीएस रंधावा, कुलविंदर कौर, मनदीप कौर, पायल वर्मा, सविता ग्रोवर, रजनीश कुमार और गुरपिंदर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।