महंगा हो गया एलपीजी गैस सिलेंडर, जानिए नोएडा की लाखों की आबादी पर क्या पड़ेगा असर

LPG Price Hike : महंगा हो गया एलपीजी गैस सिलेंडर, जानिए नोएडा की लाखों की आबादी पर क्या पड़ेगा असर

महंगा हो गया एलपीजी गैस सिलेंडर, जानिए नोएडा की लाखों की आबादी पर क्या पड़ेगा असर

Google Images | Symbolic Image

Noida News : सितंबर महीने के पहले दिन यानी आज से एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 सितंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

रेट देख लोगों के उड़े होश
लोगों को फिर महंगाई की मार झेलनी पड़ी जिसमे 1 सितंबर 2024 को सुबह 6 बजे से यह नई दर लागू हो चुकी है। आज से नोएडा में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो चुका है। वैसे ही महंगाई के चलते लोगों का हाल-बेहाल हो रखे है और सरकार द्वारा नए महीने का ये गिफ्ट देख लोगों के होश उड़ गए। 

किस राज्य में कितनी बढ़ी एलपीजी सिलेंडर की कीमत
नोएडा में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर (Noida LPG Cylinder Price) 1,651.00 से बढ़कर 1,690.00 हो गया। दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर (Delhi LPG Cylinder Price) 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये हो चुका है, जबकि कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम (LPG Cylinder Price In Kolkata) 1764.50 रुपये से बढ़ाकर अब 1802.50 रुपये कर दिया गया है. यानी राजधानी दिल्ली में प्रति सिलेंडर 39 रुपये और कोलकाता में 38 रुपये की वृद्धि हुई है. अब अगस्त के मुकाबले सितंबर में इन सिलेंडर की खरीद पर आपको अधिक कीमत चुकानी होगी।

क्या घरेलू सिलेंडर के दाम भी बढ़े?
इस साल तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कई बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है। वहीं लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से महिला दिवस पर बड़ी राहत दी गई थी. इस साल मार्च के महीने में सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के दाम 100 रुपये तक की कटौती की थी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.