Noida News : नोएडा एनसीआर के दिव्यांग बच्चों के लिए एक अनोखा मंच तैयार है। 3 दिसंबर 2024 को विश्व दिव्यांग दिवस पर नोएडा स्टेडियम में आयोजित होने वाली 13वीं इंटर स्कूल ड्राइंग प्रतियोगिता देखने लायक होगी।
38 स्कूलों के बच्चे लेंगे भाग
SSCA द्वारा आयोजित इस विशेष प्रतियोगिता में नोएडा एनसीआर के 38 स्कूलों के लगभग 400 प्रतिभाशाली बच्चे भाग लेंगे। पांच अलग-अलग श्रेणियों में होने वाली यह प्रतियोगिता पूरी तरह से निशुल्क है, जिससे हर बच्चे को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। सोसायटी हर प्रतिभागी को रिफ्रेशमेंट और भागीदारी का प्रमाण पत्र प्रदान करेगी। इसके अलावा, हर श्रेणी में 10 बच्चों को विशेष ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा, जो उनकी प्रतिभा को सम्मान देगा।
डीएम मनीष वर्मा करेंगे उद्घाटन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम मनीष वर्मा जी होंगे, जो कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। पुरस्कार वितरण का जिम्मा नोएडा अथॉरिटी के ACEO संजय खत्री जी संभालेंगे। सुबह 9:30 बजे शुरू होकर दोपहर 12:30 बजे तक चलने वाला यह आयोजन निश्चित रूप से एक यादगार अनुभव होगा। यह प्रतियोगिता न केवल दिव्यांग बच्चों की कलात्मक क्षमताओं को मंच देगी, बल्कि समाज में उनकी प्रतिभा और सक्षमता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी।