शहर में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया, जरा इन रास्तों से दूर रहें

नोएडा में त्यागी समाज की महापंचायत : शहर में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया, जरा इन रास्तों से दूर रहें

शहर में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया, जरा इन रास्तों से दूर रहें

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida News : नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर रविवार को गेझा गांव में त्यागी समाज की महापंचायत है। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। अगर किसी तरह का कन्फ्यूजन हो तो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। नोएडा पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। आपको बता दें कि 21 अगस्त को श्रीकांत मामले को लेकर त्यागी समाज एक महापंचायत करने जा रहा है, जिसको लेकर स्थानीय पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा के भंगेल और गेझा गांव के आसपास के सभी रूट डायवर्ट कर दिए हैं। साथ ही आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया है।

कौन सा रूट किस तरफ डायवर्ट किया है देखें
  1. फेस-2 से गेझा तिराहा से महर्षि आश्रम चौक होकर लोटस ब्लू बर्ड तिराहा से नोएडा की ओर जाने वाला यातायात गेझा तिराहा से श्रमिक कुंज चौक होकर फरीदाबाद फ्लाई ओवर सेक्टर-105 चौक, हाजीपुर चौक से आगे अपने गंतव्य जा सकते हैं।
  2. हाजीपुर चौक से लोटस ब्लू बर्ड तिराहा होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की ओर जाने वाला यातायात हाजीपुर चौक से सेक्टर-105 चौक, श्रमिक कुंज चौक, गेझा तिराहा-एल्डिको चौक से फेस-2 होकर आगे जा सकते हैं।
  3. लिंक रोड (सेक्टर-71 से डीएससी रोड) होकर लोटस ब्लू बर्ड तिराहा होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की ओर जाने वाला यातायात सैमसंग चौक सेक्टर-81 होकर अथवा प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, लोटस ब्लू बर्ड तिराहा, हाजीपुर चौक से सेक्टर-105 चौक, गेझा तिराहा, एल्डिको चौक से फेस-2 होकर आगे अपने गंतव्य जा सकते हैं।
  4. यथार्थ अस्पताल तिराहा, महर्षि आश्रम चौक से नोएडा की ओर जाने वाला यातायात श्रमिक कुंज चौक, सेक्टर-105 चौक, हाजीपुर चौक होकर आगे जा सकते हैं।
  5. डीएससी रोड होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की ओर जाने वाला यातायात प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, लोटस ब्लू बर्ड तिराहा, हाजीपुर चौक से सेक्टर-105 चौक, गेझा तिराहा, एल्डिको चौक से फेस-2 होकर आगे जाएंगे।
  6. लोटस ब्लूवर्ड सोसायटी तिराहा से महर्षि आश्रम चौक तक मार्ग पर यातायात आवागमन के लिए पूरी तरह से बन्द रहेगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.