Noida News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और नोएडा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली के हौज खास इलाके में रहने वाली एक नौकरानी की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद उसके शव को नोएडा में फेंका गया। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसी घर में काम करने वाले ड्राइवर ने की थी। हालांकि, हत्या के पीछे का राज अभी तक नहीं पता चल पाया है। पुलिस कारण जानने के लिए तहकीकात कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है।
नौकरानी पर लगाया चोरी का आरोप
पुलिस ने बताया कि ड्राइवर और नौकरानी एक कोठी में काम करते थे। कोठी की मालकिन की गैर मौजूदगी में इस वारदात को अंजाम दिया गया। उसके बाद शव को नोएडा में ठिकाने लगा दिया। जब मालकिन ने ड्राइवर से नौकरानी के बारे में पूछा तो उसने कहा कि नौकरानी चोरी करके भाग गई है। इसके बाद कोठी मालकिन ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस जांच में हत्या का सच सामने आया।
वारदात के बाद शव नोएडा में फेंका
दिल्ली पुलिस की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि नौकरानी पर चोरी का आरोप बेबुनियाद था। ड्राइवर ने हत्या की पूरी योजना पहले से बना रखी थी। घटना वाले दिन ड्राइवर ने अपनी मालकिन को किसी काम से बाहर छोड़ा और फिर कोठी वापस आकर नौकरानी का गला बिजली के तार से घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को नोएडा में एक सुनसान जगह पर फेंक दिया गया।
कारण जानने में जुटी पुलिस
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो कोठी से कुछ नकदी और गहने गायब पाए गए। इस आधार पर शक गहराया और ड्राइवर को हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे और क्या कारण हो सकते हैं।