वायरल ऑडियो में दंपति को दी गालियां, कॉल कर बोला- मैं थाना प्रभारी हूं!

नोएडा में एसएचओ बनकर धमकाया : वायरल ऑडियो में दंपति को दी गालियां, कॉल कर बोला- मैं थाना प्रभारी हूं!

वायरल ऑडियो में दंपति को दी गालियां, कॉल कर बोला- मैं थाना प्रभारी हूं!

AI Generated | Symbolic Image

Noida News : नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जसमें एक युवक ने थाना प्रभारी बनकर एक दंपति पर जानलेवा हमला करने के लिए धमकाया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने थाना प्रभारी बनकर उनके साथ गाली-गलौज की साथ ही धमकाने लगा। ऑडियो के सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गयी। 

ये है पूरा मामला 
मिली जानकारी के मुताबिक, कुलदीप शर्मा ने एक सप्ताह पूर्व बुलंदशहर निवासी सुमित जौहरी, दीपू उर्फ दिव्यांशु गौड़ व नितिन गौतम के खिलाफ थाना फेज-दो में जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि वह भंगेल स्थित रायल रेजिडेंसी अपार्टमेंट के साईं एंकलेव में रहते है। आरोप है कि तीनों आरोपी गुरुवार रात उनके फ्लैट पर घुस आए थे। अपार्टमेंट के बिजली का बकाया बिल और सोसाइटी के बाकी कार्यों को लेकर गाली गलौज की। सुमित ने हथियार से जान से मारने की नीयत से फायर किया। कुलदीप ने हाथ से बचाव किया तो फायर जमीन में जाकर लगा। आरोपियों ने पीड़ित और बचाने आई उसकी पत्नी से मारपीट की। गंभीर हालत में दंपति को लहूलुहान करते हुए आरोपी भाग गए।

एसएचओ होने के दवा कर रहा युवक 
फेज-दो पुलिस तीनों आरोपियों को खोज रही है। इस मामले में सोशल मीडिया पर चार ऑडियो वायरल हुए। एक ऑडियो में सोसायटी के सदस्य आशीष जग्गा की पत्नी से आरोपी गाली-गलौज करते और धमकाते सुनाई दे रहे हैं। दूसरी ऑडियो में आशीष जग्गा से फोन पर कुछ लोग गाली-गलौज करते हुए बात कर रहे हैं। बातचीत के बीच में एक व्यक्ति खुद को थाना फेज-दो का एसएचओ विन्ध्याचल तिवारी होने का दावा कर रहा है। वह कहता है कि उनकी बिल्डर के फ्लैट पर ताला लगाने की हिम्मत कैसे हुई। साथ ही आरोपी गाली-गलौज करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी देने लगता है। 

जांच में जुटी पुलिस 
हालांकि ऑडियो को गोर से सुनकर ऐसा लग रहा है कि खुद को एसएचओ बताने वाला आरोपी शराब के नशे में है। पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत पुलिस से की। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी नीरज तंवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.