नोएडा सेक्टर-27 में भीषण आग, घर में फंसा परिवार, एक की मौत

BIG BREAKING : नोएडा सेक्टर-27 में भीषण आग, घर में फंसा परिवार, एक की मौत

नोएडा सेक्टर-27 में भीषण आग, घर में फंसा परिवार, एक की मौत

Tricity Today | fire

Noida News : शुक्रवार की देर रात शहर के सेक्टर-27 के एफ ब्लॉक में एक बड़ा हादसा हुआ। एक घर में भीषण आग लग गई, जिससे परिवार के कुछ सदस्य घर के भीतर हैं। फ़ायर ब्रिगेड उन्हें बचाने की कोशिश में जुटी है। आग इतनी भयानक है कि उसने घर के दो फ्लोर पूरी तरह जलाकर खाक कर दिए। घर से निकलती ऊंची-ऊंची लपटों ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।

क्या है पूरा मामला 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें देखते ही आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने की कोशिशों में जुट गईं। चीफ़ फायर अफसर ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लिया और आग पर काबू पाने की दिशा में कार्रवाई की। बताया गया है कि आग लगने की घटना में मकान के दूसरे तल पर रहने वाली श्वेता सिंह पुत्री मढ़ई निवासी गोरखपुर की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। उनकी चचेरी बहन नम्रता सिंह पुत्री नीरज उपचाराधीन हैं।

मौके पर लोगों की भीड़
हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें जांच में जुटी हुई हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने आसपास के घरों को खाली करवा दिया है, ताकि आग के फैलने से कोई और हादसा न हो। इस हादसे से इलाके में दहशत है, और लोगों के बीच डर और चिंता का माहौल है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

लोगों ने पुलिस को बताया कि घर में गैस सिलेंडर फटा
नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-27 स्थित एक मकान में सिलेंडर फटने से आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) और चीफ़ फ़ायर ऑफ़िसर (सीएफओ) गौतम बुद्ध नगर पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। फायर सर्विस यूनिट की तीन गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। उक्त मकान चार मंजिला था, और आग इसके प्रथम तल पर लगी थी। मकान में रहने वाली महिला के अनुसार, घटना के समय वह बाजार गई हुई थी और उसके बेटे ने बोर्ड में आग लगने की सूचना दी। जांच में पता चला कि आग बिजली के बोर्ड में लगी थी, जिसने घर में रखे पटाखों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे आग और फैल गई।

सेकेंड फ्लोर पर दो महिलाएं बेहोश मिलीं, अस्पताल में भर्ती
फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाए जाने के बाद पूरे मकान में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान, मकान के सेकेंड फ्लोर पर दो महिलाएं धुएं के कारण अचेत अवस्था में मिलीं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले अन्य व्यक्ति सुरक्षित बताए गए हैं। डीसीपी राम बदन सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है और थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस और फायर विभाग की त्वरित कार्रवाई के चलते आग को समय रहते काबू में कर लिया गया, जिससे बड़ी क्षति टल गई।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.