Noida News : न्यू नोएडा के मास्टर प्लान 2041 को प्रदेश सरकार के हरी झंडी मिलने के बाद अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दादरी और बुलंदशहर के 84 गांवों की जमीन पर दादरी, नोएडा, गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन (DNGIR) बसाया जाना प्रस्तावित है। नोएडा अथॉरिटी ने नए नोएडा को गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर से कनेक्टिविटी दिए जाने के लिए तीनों जिलों के जिलाधिकारियों को फाइनल ड्राफ्ट भेजा है। जमीन का अधिहग्रण शुरू होते ही इन 84 गांवों के करीब 20 हजार से अधिक किसानों को मुआवजा मिलेगी, जिससे यहां के किसान अब लखपति से लेकर करोड़पति बन जाएंगे।
पहले 80 थे गांव, 4 और जोड़े गए
न्यू नोएडा यानि दादरी, नोएडा, गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन (DNGIR)को बसाने के लिए पूर्व में 80 गांवों की जमीन को शामिल किया गया था। अब इसमें 4 और गांव जोड़े गए हैं। अब न्यू नोएडा 84 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा। 4 नए गांवों को न्यू नोएडा में शामिल करने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा जा चुका है। शासन से मंजूरी मिलने के साथ ही इन 84 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण शुरू कर दिया जाएगा।
चार चरण में बसेगा न्यू नोएडा
न्यू नोएडा को 209.11 वर्ग किलोमीटर यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इस शहर के लि तैयार किए गए मास्टर प्लान को चार चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में साल 2023 से 2027 तक 3165 हेक्टेयर जमीन को विकसित किया जाएगा। साल 2027से 2032 तक 3798 हेक्टेयर, साल 2032 से 2037 तक 5908 हेक्टयर और साल 2037 से 2041 तक 8230 हेक्टेयर जमीन को विकसित किया जाएगा।
6 लाख आबादी के अनुसार विकसित होंगी सुविधाएं
209.11 वर्ग किलोमीटर में बसाए जाने वाले न्यू नोएडा में बुलंदशहर के 60 और गौतमबुद्ध नगर के 20 गांव शामिल किए गए हैं। इस नए शहर की अनुमानित आबादी 6 लाख मानी जा रही है। इस शहर में रेजिडेंशियल यूज के लिए 2810.54 हेक्टेयर जमीन, ग्रीनरी और पार्कों के लिए 1792.26 हेक्टेयर जमीन, ट्रांसपोर्टेशन के लिए 2963.61 हेक्टेयर जमीन और इंडस्ट्री के लिए 8440 हेक्टेयर जमीन के साथ ही 849.97 हेक्टयर जमीन कॉमर्शियल यूज के लिए निर्धारित की गई है।