युवा और वरिष्ठ प्रतिभाओं का संगम

नवरत्न फाउंडेशन्स का "जो आए वो गाए" कार्यक्रम : युवा और वरिष्ठ प्रतिभाओं का संगम

युवा और वरिष्ठ प्रतिभाओं का संगम

Tricity Today | नवरत्न फाउंडेशन्स का कार्यक्रम

Noida News : नोएडा के सेक्टर-33 स्थित नोएडा हाट के मुक्त आकाश थिएटर में नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा आयोजित "जो आए वो गाए" कार्यक्रम का तीसरा संस्करण भव्य समापन के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम ने दिल्ली-एनसीआर में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी गायन प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

पुरस्कार से सम्मानित किया 
कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग से 69 वर्षीय रंगमंचीय कलाकार पुरुषोत्तम दास भट्ट ने सर्वोत्तम गायक का खिताब जीता, जिन्हें 'सर्वोत्तम-पुरुषोत्तम' की उपाधि से नवाजा गया। वहीं कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका का पुरस्कार प्राप्त किया। हर्ष भसीन को वरिष्ठ वर्ग में और खुशी महेश्वरी को कनिष्ठ वर्ग में अति उत्तम गायक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इन अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई 
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए नवरत्न फाउंडेशन्स के ब्रांड एंबेसडर और टीवी रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' फेम दिवाकर शर्मा, प्रख्यात गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. एस.पी. मिश्रा, और प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रदीप पल्लवी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधायक एवं उत्तर प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष विमला बाथम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित गायक सरोज मिश्रा, और प्रसिद्ध गायिका संगीता ठाकुर की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामय बनाया कार्यक्रम का संचालन नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव और नोएडा की लोकप्रिय एंकर शिवानी ने किया। समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को एक यादगार क्षण बना दिया।

 

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.