Noida News : नोएडा में यातायात की समस्या को हल करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने दिल्ली के कालिंदी कुंज से नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक एक नए एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी है। यह नया एक्सप्रेसवे मौजूदा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के नजदीक पुश्ता रोड पर बनेगा, जिससे वर्तमान मार्ग पर यातायात का दबाव कम होगा। साथ ही यात्रियों को दिल्ली से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचने में केवल 30 मिनट का समय लगेगा।
10 लाख से अधिक वाहन चालकों का होगा फायदा
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि NHAI की सहमति मिलने के बाद एक विशेषज्ञ कंपनी को नियुक्त करके दोबारा से डीपीआर तैयार की जाएगी, ताकि डीपीआर तैयार कर काम को शुरू किया जा सके। इस नए मार्ग से न केवल दिल्ली और नोएडा, बल्कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई शहरों को भी सीधा लाभ मिलेगा। अनुमान है कि इस नए एक्सप्रेसवे के बनने से प्रतिदिन 10 लाख से अधिक वाहन चालकों को फायदा होगा। यह परियोजना न केवल यात्रा का समय को कम करेगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
नोएडा साउथ के इन सेक्टरों को सीधा फायदा
इस सड़क की बदौलत एक्सप्रेसवे का दबाव कम हो जाएगा। दूसरी ओर नोएडा के यमुना किनारे वाले सेक्टरों और गांवों को एक अच्छा मार्ग मिलेगा। अभी इस इलाके के लाखों लोग केवल नोएडा एक्सप्रेसवे पर निर्भर हैं। यह निर्भरता खत्म होगी। नए सड़क का सबसे ज्यादा फायदा नोएडा साउथ के इलाके को मिलेगा। यहां बस रहे नए सेक्टर-128, सेक्टर-135, सेक्टर-150, सेक्टर-151, सेक्टर-168, छपरौली, मंगरौली, याकूतपुर, झट्टा, बादली, सफीपुर, नंगला, नंगली, नंगली साकपुर और मोमनाथल समेत ग्रेटर नोएडा के कई गांवों को बड़ा फायदा मिलेगा। सेक्टर-150 और सेक्टर-151 में ऐस ग्रुप, एटीएस, टाटा हाउसिंग व तमाम दूसरे बिल्डरों की हाउसिंग सोसायटी डिवेलप हो रही हैं।