7X सेक्टरों को मिलेगी राहत, इन प्रोजेक्ट्स को मिलेगी रफ्तार

नोएडा प्राधिकरण एसीईओ ने लिया जायजा : 7X सेक्टरों को मिलेगी राहत, इन प्रोजेक्ट्स को मिलेगी रफ्तार

7X सेक्टरों को मिलेगी राहत, इन प्रोजेक्ट्स को मिलेगी रफ्तार

Tricity Today | निरीक्षण

Noida News : शहर को नंबर वन बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण जुटा हुआ है। इसी क्रम में मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण एसीईओ संजय कुमार खत्री ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उनके साथ उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल और वर्क सर्किल-6, 8, 9 के अधिकारी भी मौजूद रहे।

13 करोड़ का बनेगा पुष्कर्णी तालाब
सबसे पहले अधिकारियों ने ग्राम सोरखा में प्रस्तावित पुष्कर्णी तालाब का दौरा किया। यह परियोजना नोएडावासियों को एक आकर्षक पर्यटन स्थल प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस परियोजना के लिए लगभग 13 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है और वर्तमान में यह परीक्षण की प्रक्रिया में है। निरीक्षण के दौरान खत्री ने तालाब परिसर में पाथ-वे बनाने और वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

एलिवेटेड रोड पर नया लूप बनेगा
इसके बाद अधिकारियों ने डीएससी मार्ग पर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड पर प्रस्तावित लूप का निरीक्षण किया। यह लूप एक्सप्रेस-वे से एनएच-9 को जोड़ने वाले विश्वकर्मा मार्ग पर आवागमन करने वाले यातायात के लिए बनाया जा रहा है। यह 7X सेक्टरों और ग्राम बरौला, हाजीपुर, सलारपुर आदि के निवासियों को सुविधा प्रदान करेगा।

छठ पूजा की तैयारी
अधिकारियों ने ग्राम सुल्तानपुर में प्रस्तावित तालाब स्थल का निरीक्षण किया। खत्री ने निर्देश दिया कि तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ परिसर में एक ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज भी लगाया जाए। एसीईओ संजय खत्री ने तालाब को इस प्रकार विकसित किया जाए कि नोएडावासी इसका उपयोग छठ पूजा जैसे त्योहारों पर भी कर सकें। सुल्तानपुर में तालाब के सौंदर्यीकरण की यह योजना वर्तमान में निविदा आमंत्रण प्रक्रिया में है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 5 करोड़ रुपये है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.