Noida News : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम शहर को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं। हर रोज की तरह शुक्रवार को सीईओ ने शहर का निरीक्षण किया। सीईओ ने लापरवाही मिलने पर ठेकेदारों पर एक्शन लिया। इस दौरान कर्मचारी और अधिकारियों में अफरा तफरी का माहौल रहा। सीईओ के साथ एसीईओ वंदना त्रिपाठी और उद्यान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
एनके लैंडस्केपर एंड नर्सरी पर कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान सेक्टर-30 और 36 के पार्कों में उद्यानिक कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। सीईओ ने पाया कि संविदाकार एनके लैंडस्केपर एंड नर्सरी द्वारा किए जा रहे अनुरक्षण कार्य में कई कमियां हैं। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने संविदाकार पर 5 लाख रुपये की पेनल्टी लगाने का निर्देश दिया। साथ ही ठेकेदार को कड़ी चेतावनी दी गई है।
सीईओ ने निरीक्षण किया।
लापरवाही मिलने पर होगा एक्शन : सीईओ
सेक्टर-91 स्थित औषधि पार्क की स्थिति भी चिंताजनक पाई गई। यहां अनुरक्षण कार्य की गुणवत्ता खराब मिली और औषधीय पौधों की संख्या भी बहुत कम पाई गई। इस पर संबंधित संविदाकार को कड़ी फटकार लगाते हुए 5 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया। साथ ही निर्देश दिए गए कि पार्क में फूड-स्टॉल और कैफेटेरिया की सुविधा भी विकसित की जाए। नोएडा प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम ने कहा कि पार्कों के रखरखाव और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे शहर का पर्यावरण और जीवन स्तर बेहतर हो सके। साथी लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार और कर्मचारियों को बक्शा नहीं जाएगा।