नोएडा सीईओ ने हाईटेक टर्शरी ट्रीटमेंट प्लांट किया शुरू, रोज 80 लाख लीटर पानी होगा साफ

अच्छी खबर : नोएडा सीईओ ने हाईटेक टर्शरी ट्रीटमेंट प्लांट किया शुरू, रोज 80 लाख लीटर पानी होगा साफ

नोएडा सीईओ ने हाईटेक टर्शरी ट्रीटमेंट प्लांट किया शुरू, रोज 80 लाख लीटर पानी होगा साफ

Tricity Today | उद्घाटन

Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सीईओ डॉ. लोकेश एम ने सेक्टर-123 में स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में एक नए टर्शरी ट्रीटमेंट प्लांट (TTP) का उद्घाटन किया। यह प्लांट 80 एमएलडी की क्षमता वाला है। इसी परिसर से एनटीपीसी दादरी को भी शोधित पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

नई तकनीक का इस्तेमाल
यह नया प्लांट शहर के पानी की गुणवत्ता में सुधार लाने में मददगार साबित होगा। इससे पानी में मौजूद गंदगी और मैलापन को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। साथ ही, पानी में मौजूद ठोस कणों और हानिकारक बैक्टीरिया की मात्रा को नियंत्रित किया जा सकेगा। यह टीटीपी फाइबर डिस्क तकनीक पर आधारित है, जो अत्याधुनिक है। इस तकनीक से शोधित किए गए पानी की गुणवत्ता में और भी सुधार आएगा। यह प्लांट पर्यावरण के अनुकूल है और राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप काम करेगा।
पानी की पाइपलाइन
वर्तमान में इस प्लांट से रोजाना 10-12 मिलियन लीटर शोधित पानी का उपयोग किया जा रहा है। यह पानी सेक्टर-69, 70, 71, 121, 122 और 123 के पार्कों और हरित पट्टियों में इस्तेमाल हो रहा है। आने वाले एक साल में इस पानी के उपयोग को बढ़ाकर 18-20 मिलियन लीटर प्रतिदिन तक करने की योजना है। इसके लिए सेक्टर-74, 76, 77, 78, 79, 115, 116 और 117 में शोधित पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.