शहर की 8 बड़ी एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज और औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ आरसी जारी
पानी के बकाए बिल को लेकर आरसी जारी हुई
इन सभी को कुल मिलाकर 8.16 करोड़ रुपए की राशि जमा करनी है
वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए नोएडा प्राधिकरण ने 70 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है
Noida News: नवीन ओखला औद्योगिक विकास विकास प्राधिकरण (Noida Authority) ने शहर की 8 बड़ी एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज और औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ पानी के बकाए बिल को लेकर आरसी जारी की है। इन सभी पर 25 लाख रुपए से अधिक का बकाया है। इन सभी को कुल मिलाकर 8.16 करोड़ रुपए की राशि जमा करनी है। अगर दिए गए डेडलाइन में इन बकाएदारों ने बकाए का भुगतान नहीं किया, तो इन्हें मिलने वाले पानी की सप्लाई बाधित की जा सकती है। इन सभी के खिलाफ बीते 24 अगस्त को आरसी जारी की गई है।
दरअसल नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari IAS) ने जल विभाग के साथ एक अहम समीक्षा बैठक की थी। इसमें विभाग को मिलने वाले राजस्व पर मंथन की गई। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए नोएडा प्राधिकरण ने कुल 70 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसे प्राप्त करने के लिए बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शहर की 8 बड़ी हाउसिंग सोसायटी और औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ आरसी जारी की गई है। इन सभी पर 8.16 रुपये का राजस्व बाकी है। सीईओ ने कहा है कि ये सभी बकाए का भुगतान करें, अन्यथा जलापूर्ति प्रभावित की जाएगी।
इनके खिलाफ आरसी जारी हुई है –
सेक्टर 44 में स्थित ऐसोटेक कॉन्ट्रैक्ट इंडिया लिमिटेड - बकाया – 4,60,6749
सेक्टर 45 में स्थित एसडीएस इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड - बकाया – 1,62,32,188
सेक्टर-50 में स्थित ऐसोटेक कॉन्ट्रैक्ट इंडिया लिमिटेड - बकाया 5,74,6987
सेक्टर-50 में स्थित आम्रपाली ईडेन पार्क डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड – बकाया – 10,655,114
सेक्टर 93-ए में स्थित सुपरटेक लिमिटेड – बकाया – 1,71,72784
नोएडा फेस-2 में स्थित जीटीएस प्राइवेट लिमिटेड - बकाया – 3,13,1303
सेक्टर-143 में स्थित लॉजिक्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड - बकाया – 1,47,20605
सेक्टर-143 बी में स्थित रानी प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड – बकाया – 9,33,1652