प्राधिकरण ने पांच नए भूखंड किए लॉन्च,‌ इन सेक्टरों में निकाली स्कीम

नोएडा में कारोबार करने का सुनहरा अवसर : प्राधिकरण ने पांच नए भूखंड किए लॉन्च,‌ इन सेक्टरों में निकाली स्कीम

प्राधिकरण ने पांच नए भूखंड किए लॉन्च,‌ इन सेक्टरों में निकाली स्कीम

Tricity Today | नोएडा प्राधिकरण

Noida News : अगर आप नोएडा में कारोबार का विचार कर रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म होने जा रहा है। दरअसल, नोएडा प्राधिकरण ने सोमवार को एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने पांच नए व्यावसायिक भूखंड बेचने की योजना शुरू की है। ये सभी भूखंड 20 हजार वर्ग मीटर से छोटे हैं। इन भूखंडों को खरीदने के लिए लोगों को ई-नीलामी में हिस्सा लेना होगा। 

सबसे छोटा भूखंड 812 वर्ग मीटर
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इन भूखंडों की खास बात यह है कि ये सभी 20 हजार वर्ग मीटर से छोटे हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि ये भूखंड शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित हैं। इनमें सेक्टर-40, 50, 94, 93 बी और 135 शामिल हैं। सबसे छोटा भूखंड 812 वर्ग मीटर का है, जबकि सबसे बड़ा 11 हजार 746 वर्ग मीटर तक का है। यह योजना नोएडा प्राधिकरण की तरफ से लाई गई दूसरी बड़ी योजना है। पिछले हफ्ते ही प्राधिकरण ने 20 हजार वर्ग मीटर से बड़े आठ भूखंडों की योजना शुरू की थी। इन दोनों योजनाओं से नोएडा में व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

भूखंड की कीमत 
अधिकारियों ने बताया कि इन भूखंडों की कीमत भी अलग-अलग है। सबसे सस्ता भूखंड 18 करोड़ 78 लाख रुपये का है, जबकि सबसे महंगा 179 करोड़ छह लाख रुपये तक का है। यह कीमत भूखंड के आकार और स्थान के हिसाब से तय की गई है। इन भूखंडों को खरीदने के लिए लोगों को एक खास प्रक्रिया से गुजरना होगा। 

बुकिंग करने की प्रक्रिया 
अधिकारियों ने बताया कि भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के जरिए किया जाएगा। यानी, सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को भूखंड मिलेगा। इस नीलामी में हिस्सा लेने के लिए लोगों को भूखंड की कीमत का 10 प्रतिशत पहले ही जमा करना होगा। इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। लोग 18 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले 17 अक्तूबर को एक प्री-बिड मीटिंग भी होगी। इस मीटिंग में लोग अपने सवालों के जवाब पा सकेंगे और योजना के बारे में ज्यादा जानकारी ले सकेंगे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.