23 सितंबर तक होंगे आवेदन, सेक्टर-154 में होगा भूखंडों का आवंटन

नोएडा प्राधिकरण ने लांच की डेटा सेंटर प्लॉट की स्कीम : 23 सितंबर तक होंगे आवेदन, सेक्टर-154 में होगा भूखंडों का आवंटन

23 सितंबर तक होंगे आवेदन, सेक्टर-154 में होगा भूखंडों का आवंटन

Google Images | Symbolic Image

Noida News : अडानी और हीरा नंदानी जैसे समूह के द्वारा नोएडा व ग्रेटर नोएडा में डेटा सेंटर के प्रति रूचि दिखाएं जाने के बाद नोएडा प्राधिकरण ने अब इस दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है। नोएडा प्राधिकरण ने शहर में डेटा सेंटर की संख्या को बढ़ाने के लिए स्कीम लांच की है। योजना के तहत सेक्टर-154 में प्लॉट का अलॉटमेंट किया जाएगा। स्कीम में ईएमडी समिट करने के लिए 23 सितंबर अंतिम तिथि घोषित की गई है। 25 सितंबर तक अप्लाई करने वाली कंपनी को अपने डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने हाेंगे। इसके बाद प्राधिकरण जांच करने के बाद भूखंडों का आवंटन करेगा।

ई-ऑक्शन से होगा भूखंडों का आवंटन 
स्कीम में शामिल किए जाने वाले भूखंडों का अलॉटमेंट ई-आॅक्शन के जरिये होगा। ऑनलाइन होने वाली नीलामी प्रक्रिया में जो भी कंपनी सबसे अधिक दर पर भूखंड खरीदने के लिए बोली लगाएगी, उसे भूखंड का आवंटन किया जाएगा। भूखंड के लिए अप्लाई करने और भूखंड के बारे में जानकारी लेने के साथ ई-ऑक्शन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए nda.etender.sbi पर आइडी और पासवर्ड बनाना होगा। 

ऑनलाइन की जमा करनी होगी फीस 
प्लॉट के अलॉटमेंट के लिए प्रोसेसिंग फीस सहित अन्य प्रकार के शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करने होंगे। इसके लिए वेबसाइट पर जाकर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। एक से अधिक भूखंड के लिए अप्लाई करने के लिए सभी भूखंड के लिए अलग-अलग फीस और प्रोसेसिंग करनी होगी। 

किसी भी भूखंड का ऑक्शन निरस्त कर सकती है अथॉरिटी  
नोएडा प्राधिकरण द्वारा जिन भूखंडों को इस स्कीम में शामिल किया गया है, उनमें से किसी भी भूखंड या सभी भूखंडों को अभी भी ई-ऑक्शन की प्रक्रिया से बाहर किया जा सकता है। इसके लिए भले ही रिजर्व प्राइस से अधिक की बिड लगाई गई हो। ई-ऑक्शन से पहले या ऑक्शन के दौरान या ई-ऑक्शन के बाद किसी भी समय किसी भी भूखंड को प्रक्रिया से बाहर करने का अधिकार प्राधिकरण के पास सुरक्षित है। प्राधिकरण बिना किसी कारण के ई-ऑक्शन की तिथि को बढ़ा या घटा सकता है। किसी भी बिड को स्वीकार करने या रिजेक्ट करने का अधिकार नोएडा प्राधिकरण के पास रहेगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.