उद्यमियों की समस्याओं पर बैठक, सीईओ से कई मुद्दों पर बनी सहमति

नोएडा में उद्योग विकास को गति : उद्यमियों की समस्याओं पर बैठक, सीईओ से कई मुद्दों पर बनी सहमति

उद्यमियों की समस्याओं पर बैठक, सीईओ से कई मुद्दों पर बनी सहमति

Tricity Today | बैठक

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के  सीईओ डॉ. लोकेश एम. की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य नोएडा क्षेत्र के उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण था। इस बैठक में जीबीसी से संबंधित निवेशकों और उद्योग सहायक समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री, प्राधिकरण के विभिन्न विभागों के अधिकारी और जिला प्रशासन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अलावा, नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हान, नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के अध्यक्ष श्री ललित ठुकराल सहित कई प्रमुख औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन ने उठाया मुद्दा 
नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन ने कुछ नीतिगत मुद्दे भी उठाए, जिनमें औद्योगिक भूखंडों के अंतरण और अंशधारिता परिवर्तन में लिए जाने वाले शुल्क में समानता, एफएआर संबंधी मांग, और निरस्त भूखंडों के निर्धारित नीति के अनुसार पुनर्स्थापन शामिल थे। सीईओ ने इन मामलों में विभागीय नीतियों के परीक्षण का आश्वासन दिया।

अवैध अतिक्रमण की समस्याएं
बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दों में औद्योगिक सेक्टर 1 से 11 में मालवाहक ट्रकों की अनियमित पार्किंग से उत्पन्न यातायात समस्या, वेंडिंग जोन और अवैध अतिक्रमण की समस्याएं शामिल थीं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने उप महाप्रबंधक-सिविल और पुलिस विभाग को उद्यमियों के साथ समन्वय स्थापित कर इन समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बुनियादी समस्याओं पर दिया ध्यान 
बिजली कटौती, विशेषकर सेक्टर-9 में स्ट्रीट लाइट्स की खराबी जैसी समस्याओं पर भी चर्चा हुई। उप महाप्रबंधक-विद्युत यांत्रिकी और यूपीपीसीएल को इन मुद्दों का निरीक्षण कर शीघ्र समाधान करने को कहा गया। इसके अलावा, सेक्टर-9 के पार्कों में पुराने और जर्जर पड़े वाटर टैंकों, विभिन्न सेक्टरों में जल भराव, सीवर ब्लॉकेज और नालियों की मरम्मत जैसी बुनियादी समस्याओं पर भी ध्यान दिया गया। संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन समस्याओं का स्थल निरीक्षण कर त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए गए।

इन पर भी चर्चा 
बैठक में एम3एम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, महागुन इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, एक्सपेरियन डेवलपर्स, जगदंबा ऑप्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड, और एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याएं रखीं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने संबंधित विभागों को इन मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.