प्राधिकरण बनाएगा कूड़े का कोयला, पढ़िए पूरा प्लान

नोएडा में लगेगा पहला ग्रीन चारकोल प्लांट : प्राधिकरण बनाएगा कूड़े का कोयला, पढ़िए पूरा प्लान

प्राधिकरण बनाएगा कूड़े का कोयला, पढ़िए पूरा प्लान

Tricity Today | Symbolic

Noida News : कूड़े के निस्तारण को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने एक बड़ा कदम उठाया है। अस्तौली में कूड़ा निस्तारण प्लांट की स्थापना में हो रही देरी के मद्देनजर प्राधिकरण ने सेक्टर-145 में देश का पहला ग्रीन चारकोल प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया है। यह प्लांट मिलावटी कचरे से कोयला तैयार करेगा, जिसके लिए प्राधिकरण जल्द ही एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईओआई) जारी करने की तैयारी में है। प्राधिकरण का दावा है कि दिसंबर तक वर्तमान कूड़े के ढेर का निस्तारण कर दिया जाएगा।

300 टन की क्षमता का होगा नया प्लांट
नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल पूरे शहर का मिलावटी कचरा सेक्टर-145 मुबारकपुर साइट पर एकत्रित किया जा रहा है। बारिश के कारण अक्टूबर तक कूड़े के निस्तारण का कार्य प्रभावित रहा, लेकिन अब यह कार्य दुबारा शुरू हो गया है। नया प्लांट 300 टन की क्षमता का होगा और इसे पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा। प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जो एजेंसी कम जगह में अधिक कार्यक्षमता और बेहतर आर्थिक प्रस्ताव देगी, उसे प्लांट की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

प्लांट लगाने की तैयारी
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि चार प्लांट सेक्टर-43, 54, 145 और 168 में लगाए जाएंगे। इनके अलावा 2 प्लांट सेक्टर-119 और 50 में सीएसआर के माध्यम से लगाए जाएंगे। ये 40 टन क्षमता के होंगे। अधिकारियों ने बताया कि 40 टन में 15 मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी और 25 बायो मैथेनाइजेशन का निस्तारण होगा। इसके अलावा गीले कूड़े के निस्तारण के लिए वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भी स्थापित किया जाएगा। इसके लिए जगह देखी जा रही है।

क्या होता है ग्रीन चारकोल प्लांट?
कूड़े से चारकोल बनाने वाले प्लाट को हरित कोयला प्लांट या वेस्ट टू चारकोल प्लांट कहते हैं। इन प्लांट में कचरे से कोयला बनाया जाता है, जिससे कचरे का निस्तारण होता है और बिजली भी बनती है। यह स्वच्छ ईधन है। इसमें इसमें जीवाश्म कोयले की तुलना में कम सल्फर होता है। इससे 300 प्लॉट ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कम होता है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.