Tricity Today | नोएडा प्राधिकरण शहर में स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है
Noida News : आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए शहर में स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है। प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari IAS) स्वयं नोएडा में साफ-सफाई और स्वच्छता अभियान की कमान संभाल रही है। शहर को स्वच्छ रखने और स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में बेहतर स्थान दिलाने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी अपनी तैनाती के बाद से ही प्रयासरत हैं। अलग-अलग अभियान के जरिए शहर को साफ बनाया गया। साथ ही इसे स्वच्छ रखने में लोगों की सहभागिता को देखते हुए जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए।
दरअसल आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे साल देश में अलग-अलग कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। इसी कार्यक्रम के तहत प्राधिकरण ने 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाने का फैसला किया है। इसके तहत 27-28 सितंबर को ‘कचरा अलग करो’ दिवस मनाया गया। इसके तहत प्राधिकरण ने सूखे और गीले कूड़े-कचरे को अलग-अलग रखने के लिए निवासियों को जागरूक किया। 29-30 सितंबर को सार्वजनिक शौचालय सफाई जनभागीदारी कैंपेन चल रहा है। इसके तहत लोगों को सार्वजनिक शौचालयों में गंदगी नहीं फैलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
आगामी 1 अक्टूबर को प्राधिकरण वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी और बर्तन बैंक अभियान चलाया जाएगा। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर स्वच्छता अवार्ड एवं सफाई मित्र सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके तहत अलग-अलग कैटगरी में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। 3 अक्टूबर को डिजिटल डिस्पले के जरिए लोगों को बताया जाएगा कि घरों से निकलने वाला कचरा कैसे निस्तारित होता है। सीईओ ऋतु महेश्वरी ने कहा, हमारा मकसद शहर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इससे नोएडा साफ रहेगा। साथ ही लोगों को शुद्ध हवा मिलेगी। इसका असर निवासियों की जीवन-शैली पर भी दिखाई देगा। स्वच्छता रैंकिंग में नोएडा को फायदा मिलेगा।