अब 12 मंजिल तक बुझा सकेंगे आग, इटली से आई 9 करोड़ रुपये की गाड़ी, जानिए खासियत

हाईटेक हुई नोएडा की फायर ब्रिगेड टीम : अब 12 मंजिल तक बुझा सकेंगे आग, इटली से आई 9 करोड़ रुपये की गाड़ी, जानिए खासियत

अब 12 मंजिल तक बुझा सकेंगे आग, इटली से आई 9 करोड़ रुपये की गाड़ी, जानिए खासियत

Tricity Today | Symbolic Photo

Noida News : गौतमबुद्ध नगर जिले की बहुमंजिला इमारतों में लगने वाली आग की घटनाओं को तेजी से काबू पाने के लिए दमकल विभाग को अत्याधुनिक "मल्टी आर्टिकुलेटिंग वाटर टावर" फायर फाइटिंग वाहन प्राप्त हुआ है। यह वाहन विशेष रूप से 36 मीटर ऊंचाई तक यानि लगभग 12 मंजिलों तक पहुंचकर प्रभावी ढंग से आग बुझाने में सक्षम है। 

फाइटिंग वाहन की क्षमता 4000 लीटर प्रति मिनट
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि इस नवीनतम फायर फाइटिंग वाहन की क्षमता 4000 लीटर प्रति मिनट (एलएमपी) पानी छिड़कने की है, जिससे यह बड़े पैमाने पर पानी फेंकते हुए बहुमंजिला इमारतों में आग पर काबू पाने में सहायक होगा। वाहन में लगे अत्यधिक प्रेशर वाले जेट और फुहार के माध्यम से 31 मीटर वर्टिकल तक पानी पहुंचाया जा सकता है। जो ऊंचाई पर स्थित अग्नि स्रोतों को भी तेजी से नियंत्रित कर सकता है। 

पूरी तरह से रिमोट कंट्रोल
वाहन में लगे थर्मल और नॉर्मल कैमरे के माध्यम से अंदर की स्थिति का सटीक आकलन किया जा सकता है। जबकि एक एलसीडी स्क्रीन पर दुर्घटनास्थल का तापमान और तस्वीरें सीधे प्रदर्शित होंगी। यह वाहन पूरी तरह से रिमोट कंट्रोल से संचालित होता है और इटली से करीब 9 करोड़ रुपये की लागत में आयात किया गया है। 

अब जान-माल का नहीं होगा नुकसान 
सेक्टर-2 स्थित दमकल मुख्यालय पर दमकल कर्मियों को इस वाहन के उपयोग और परिचालन के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारी ने बताया कि इस अत्याधुनिक तकनीक की सहायता से जिले में बहुमंजिला इमारतों में आग से होने वाले जान-माल के नुकसान को प्रभावी रूप से कम किया जा सकेगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.