Noida News : नोएडा की सेक्टर-126 थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया, जो घरों और पीजी में चोरी की घटनाओं को बड़ी शातिर तरीके से अंजाम दे रहा था। पुलिस ने आरोपी को पुस्ता रोड स्थित हैरिटेज नर्सरी के पास से पकड़ा है और उसके पास से 3 चोरी किए गए लैपटॉप और 7 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पकड़ा गया आरोपी अभी तक 80 से अधिक लेपटॉप और 150 से अधिक मोबाइल फोनों की चोरी करके बेच चुका है। पुलिस आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी लेने में जुटी है।
पुलिस ने 80-90 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली
मामले की शुरुआत 18 नवम्बर एक शिकायत से हुई थी। जिसमें वादी ने सेक्टर-126 थाना पुलिस को बताया कि 16 नवम्बर को उसके कमरे से 2 लैपटॉप और उसके पड़ोसियों से अन्य कीमती सामान चोरी हो गया था। इस रिपोर्ट के आधार पर थाना सेक्टर-126 में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस तभी इस आरोपी की तलाश करने में जुटी थी। पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए घटनास्थल के आसपास के लगभग 80-90 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की, जिसके बाद आरोपी की पहचान की गई।
अब तक कर चुका है 80 लैपटॉप और 150 मोबाइल फोन चोरी
पहचान के बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुस्ता रोड स्थित हैरिटेज नर्सरी के पास से आरोपी मूलनिवासी तमिलनाडू वर्तमान पता ईडीएम माल के पीछे, आनंद विहार दिल्ली निवासी सारधी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह रात के समय में खुले कमरों और छतों पर सो रहे लोगों के घरों में चोरी करता था। उसने 80 लैपटॉप और 150 मोबाइल फोन चोरी करके बेचने की बात स्वीकार की है। वह घरों से कीमती सामान जैसे लैपटॉप, मोबाइल फोन और नगदी चुरा लेता था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नोएडा में 6 मुकदमें दर्ज है।