Tricity Today | सीपी लक्ष्मी सिंह ने दो पिंक बूथों का किया उद्धघाटन
Noida News : गौतमबुद्ध नगर में महिला सुरक्षा को लेकर एक नई पहल की शुरुआत हुई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Laxmi Singh) ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दो नए पिंक बूथों का शुभारंभ किया। यह कदम नवरात्रि के नौवें दिन उठाया गया, जो इस पहल को और भी महत्वपूर्ण बना देता है।
दो पिंक बूथों का किया उद्धघाटन
फेस-2 और कुलेसरा में स्थापित इन पिंक बूथों का मुख्य उद्देश्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा प्रदान करना है। इन बूथों पर महिला अधिकारी तैनात रहेंगी, जहां महिलाएं और बच्चियां अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं। पुलिस का दावा है कि इन शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने छोटी बच्चियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया, जो इस पहल की संवेदनशीलता को दर्शाता है।
महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित
सीपी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि यह प्रयास सीएसआर के माध्यम से शुरू किया गया था, जिसमें पहले चार पिंक बूथ स्थापित किए गए थे। इनके सकारात्मक परिणामों को देखते हुए अब छह और बूथों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इन बूथों की स्थापना सबसे अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रों में की गई है। उदाहरण के तौर पर, फेस-2 बस टर्मिनल के बीच में एक पिंक बूथ स्थापित किया गया है। ये बूथ 24 घंटे कार्यरत रहेंगे और महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने का काम भी करेंगे।
यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरी मीणा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर बाबूल कुमार, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी और महिला सुरक्षा डीसीपी सुनीति भी उपस्थित रही। यह पहल न केवल महिला सुरक्षा को बढ़ावा देगी, बल्कि समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता को भी बढ़ाएगी।