Noida News : नोएडा के सेक्टर-58 थाना की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 2,96,277 रुपये की साइबर धोखाधड़ी में फंसे एक व्यक्ति के पैसे को उसके अकाउंट में वापस करवा दिया। पीडित ने बताया था कि उसके Federal Bank के डेबिट कार्ड से साइबर फ्रॉड हुआ है। इसके बाद थाना सेक्टर-58 ने साइबर पोर्टल पर मामला दर्ज किया और तत्परता से कार्रवाई की। जिससे पीड़ित व्यक्ति को उसके धन की पूरी राशि वापस मिल सकी।
पुलिस उठा रही साइबर अपराधों के खिलाफ प्रभावी कदम
इस मामले में साइबर हेल्प डेस्क टीम ने तुरंत संबंधित बैंक से संपर्क किया और धन की निकासी को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए। इसके बाद पीडित के खाते में 2,96,277 रुपये की पूरी राशि वापस कर दी गई। थाना सेक्टर-58 नोएडा की यह त्वरित और प्रभावी कार्रवाई साइबर धोखाधड़ी के मामलों में एक मिसाल बन गई है। इससे यह साबित होता है कि पुलिस विभाग साइबर अपराधों के खिलाफ प्रभावी कदम उठा रहा है और पीड़ितों को उनके खोए हुए पैसे वापस दिलाने में मदद कर रहा है।
पुलिस ने पहले भी कराएं हैं रुपये वापस
इससे पहले भी नोएडा की साइबर हेल्प डेस्क टीम कई अन्य मामलों में साइबर फ्रॉड में गंवाए गए पैसे वापस दिलवा चुकी है। साइबर हेल्प डेस्क की यह पहल पुलिस और नागरिकों के बीच विश्वास को मजबूत करती है। थाना सेक्टर-58 के अधिकारियों का कहना है कि वे साइबर अपराधों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई करेंगे और पीड़ितों को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।