साइबर फ्रॉड से बचने के लिए नोएडा पुलिस कर रही जागरूक, जानिए क्या-क्या बरतें सावधानियां

Noida : साइबर फ्रॉड से बचने के लिए नोएडा पुलिस कर रही जागरूक, जानिए क्या-क्या बरतें सावधानियां

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए नोएडा पुलिस कर रही जागरूक, जानिए क्या-क्या बरतें सावधानियां

ट्राई सिटी | कार्यक्रम में जानकारी देते पुलिस अधिकारी

Noida News : गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त साइबर प्रीति यादव के नेतृत्व में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी को लेकर बुधवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें गेल कंपनी के अधिकारियों को साइबर फ्रॉड और साइबर अपराधों से बचने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। इस गोष्ठी में पुलिस ने उन्हें बताया कि किस प्रकार साइबर ठगी के मामलों में तेजी आई है और इसके उपायों पर चर्चा की गई।

आरडब्ल्यूए और शैक्षणिक संस्थानों में भी होंगे जागरूकता कार्यक्रम
इसके अतिरिक्त पुलिस टीम ने नोएडा के विभिन्न आरडब्ल्यूए और शैक्षणिक संस्थानों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। इस पहल का उद्देश्य आम जनता को साइबर अपराधों के प्रति सजग करना और उन्हें सुरक्षा के उपायों की जानकारी देना है। साइबर टीम द्वारा विभिन्न संस्थानों में जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें लोगों को जानकारी दी जाएगी कि वे अपने ऑनलाइन लेनदेन को सुरक्षित कैसे रख सकते हैं। यह प्रयास साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को रोकने और समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण है। 

साइबर क्राइम से बचने के लिए किन-किन बातों का रखें ध्यान
1-
किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाट्सअप कॉल और वाट्सअप वीडियो कॉल में पुलिस की वर्दी पहन कर किये जा रहे कॉल पर यकीन करने से पहले उस मोबाइल नंबर और बताये गये नाम व पद को GOOGLE SEARCH द्वारा या सम्बन्धित विभाग की वेवसाइट पर उपलब्ध अधिकारियों का और उनकी तैनाती स्थल की जांच पडताल के बाद ही बतायी जा रही किसी बात का यकीन करें। 
2- किये गये वाट्सअप कॉल या वाट्सअप वीडियो कॉल के विषय में एक बार कोई जानकारी साझा करने से पहले अपने निकटवर्ती Cyber cell या सम्बंधित विभाग जैसे नार्कोटिक्स, CBI आदि विभिन्न संस्थानो के हेल्प डेस्क से भी जॉच पडताल करें ।
3- कभी भी Search engine  जैसे google पर customer care के मोबाइल नंबर Search ना करें साइबर क्रिमिनल द्वारा विभिन्न विभागों के fake हेल्पलाइन नम्बर गूगल पर अपलोड किये गए है।
4- यदि आपको बताया जाता है कि एक पार्सल मिला है। जिसमें आपका आधार कार्ड या मोबाइल नंबर है तो उस कॉल पर यकीन ना करें। वह साइबर क्रिमिनल का कॉल हो सकता है । अगर किसी विधिक कानूनी कार्यवाही की धमकी दी जा रही हो तो घबराये नही तत्काल इस बात की सूचना अपने निकटवर्ती थाने में दें। 
5- अगर आपके आधार की आईडी से आपके नाम से कोई बैंक खाता खोले जाने की बात कही जा रही हो तो उसे तत्काल ब्लॉक कराने के लिये सम्बन्धित नजदीकी बैंक जाकर उसके सम्बन्ध में जानकारी एकत्र करके उस बैंक खाते को बन्द कराएं।
6- यदि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर आपके खिलाफ NBW या वारण्ट जारी होने की बात कही जा रही हो तो तुरन्त नजदीकी पुलिस थाने में जाकर उसके सम्बन्ध में जानकारी एकत्र करें और पुलिस को जानकारी दें। पुलिस कभी भी NBW या वारण्ट को वाट्सअप पर तामील (सूचित) नही किया जाता है। 
7- यदि वाट्सअप कॉल और वाट्सअप वीडियो कॉल द्वारा आपके खाते में हवाला अथवा मनी लॉन्ड्रिंग से सम्बन्धित धनराशि आने की बात कही जाये तो उक्त कॉल पर यकीन न करें क्योकि कोई भी सरकारी संस्था मनी लान्ड्रिग अथवा हवाले के पैसे के सम्बन्ध में द्वारा दूरभाष अवगत नही कराती है। 
8- आगर वाट्सअप कॉल और वाट्सअप वीडियो कॉल द्वारा आपके बैंक खाते में जमा धनराशि के मनी लॉन्ड्रिग अथवा हवाला का बता कर किसी अन्य के खाते में ट्रांसफर की बात कर रहा है तो उसकी बात पर यकीन न करें। यह Cyber Fraudsters हो सकते है।
9- किसी भी सरकारी संस्था द्वारा वाट्सअप कॉल और वाट्सअप वीडियो कॉल द्वारा वर्दी धारण करे किसी आमजन को डराया अथवा धमकाया नहीं जाता।
10- अगर वाट्सअप कॉल और वाट्सअप वीडियो कॉल द्वारा आपके खाते की जॉच के नाम पर कोई पुलिस Clearance certificate की बीत की जाती है, तो यह निश्चित तोर पर Cyber Fraudsters आप को गुमराह करके आपके खाते में मौजूद बैंक धनराशि को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है ।
11- कभी भी Skype Call, What’s app call पर कोई लिंक भेजकर कोई app Install करने की बात कही जा रही है तो ऐसे भेजे गये लिंक पर click ना करें एवं किसी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर कोई भी app Install ना करें ।
12- किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यदि आपको वाट्सअप कॉल और वाट्सअप वीडियो कॉल कर आपको डराया या धमकाया जाता है तो आप इसके सम्बन्ध में नजदीकी पुलिस थाने मे तुरन्त शिकायत करें।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.