Noida News : एक बड़े कदम के तहत सेक्टर-126 थाने में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मॉडल थाने का निर्माण तेजी से प्रगति पर है। तीन महीनों में पूरी तरह तैयार होने वाले इस नए मॉडल थाने को प्रदेश के कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लक्ष्य से डिजाइन किया गया है। इस थाने में पारंपरिक सेवाओं के साथ हाईटेक सुविधाएं और इको-फ्रेंडली तकनीकें शामिल होंगी, जो अन्य थानों के मुकाबले इसे विशेष बनाएंगी।
आधुनिकता से परिपूर्ण सुविधाएं
सेक्टर-126 मॉडल थाने में प्रशासनिक भवन से लेकर सर्विलांस कक्ष, इंट्रोगेशन रूम, साइबर सेल, महिला सेल, महिला और पुरुष हवालात जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उच्च तकनीकी स्तर पर स्थापित की जाएंगी। थाने की बहुमंजिला इमारत में एक हॉल, एसएचओ ऑफिस, एसआई रूम, रेस्ट रूम, कैंटीन, गैराज और असलहा कक्ष के अलावा पुलिस कर्मियों के लिए आवास की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
शिकायतकर्ताओं की सुविधा का विशेष ध्यान
थाने के रिसेप्शन काउंटर और हेल्प डेस्क को भी हाईटेक बनाया जा रहा है। जहां शिकायतकर्ताओं के लिए पानी और आरामदायक सुविधाएं होंगी। साथ ही सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों के तहत यहां पर कैमरे लगाए जाएंगे। थाने में एक साइबर हेल्प डेस्क भी स्थापित होगा, जो साइबर अपराधों के मामले में शिकायतकर्ताओं की सहायता करेगा।
इको-फ्रेंडली तकनीक और डिजिटल रिकॉर्ड
मॉडल थाने में सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) योजना पूरी तरह लागू की जाएगी। यहां रखे गए अभिलेखों को डिजिटल रूप में संजोया जाएगा। जिससे सभी दस्तावेज़ों और रिपोर्ट्स को सुरक्षित और आसानी से उपलब्ध रखा जा सकेगा। साथ ही थाने की इमारत में प्राकृतिक ऊर्जा और इको-फ्रेंडली तकनीकों का उपयोग किया जाएगा, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
समुदाय में एकता और सुरक्षा
एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि यह थाना हाईटेक और इको-फ्रेंडली होने के साथ-साथ कानून व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाएगा। पैदल गश्त और एंटी रोमियो स्क्वाड की कार्यवाही इस मॉडल थाने के संचालन का हिस्सा होगी, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और एकता का माहौल बना रहेगा। गौतमबुद्ध नगर में 27 थाने पहले से कार्यरत हैं और छह नए थानों का प्रस्ताव है। जिनमें से यह मॉडल थाना अपनी तरह का पहला और अनूठा प्रयास है। इसके निर्माण से न केवल अपराध नियंत्रण में वृद्धि होगी। बल्कि शिकायतों का त्वरित समाधान भी संभव होगा, जो कानून व्यवस्था में एक नई शुरुआत की उम्मीद है।