नर्सिंग स्टाफ ने की नारेबाजी, मांगों को लेकर धरना शुरू

नोएडा चाइल्ड पीजीआई में हंगामा : नर्सिंग स्टाफ ने की नारेबाजी, मांगों को लेकर धरना शुरू

नर्सिंग स्टाफ ने की नारेबाजी, मांगों को लेकर धरना शुरू

Tricity Today | नर्सिंग स्टाफ ने की नारेबाजी

Noida News : नोएडा में सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में संविदा पर तैनात नर्सिंग स्टाफ ने मंगलवार सुबह धरना शुरू कर दिया है। स्टाफ पीजीआई के मुख्य गेट पर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गया। उनका कहना है कि पिछले काफी समय वेतन बढ़ोतरी का आश्वासन मिल रहा है, बढ़ाया नहीं जा रहा है। अब यह बर्दाश्त से बाहर है। मजबूर होकर उन्हें धरना देना पड़ रहा है। नर्सिंग स्टाफ के धरने से पीजीआई का काम भी प्रभावित हो रहा है। 

120 लोग को संविदा पर तैनात
स्टाफ ने प्रबंधन पर छह साल से नियमानुसार वेतन न बढ़ाने का आरोप लगाया है। धरने की सूचना मिलने पर चिकित्सा अधीक्षक व अन्य प्रबंधन अधिकारी स्टाफ से बात करने पहुंचे लेकिन वार्ता असफल रही। नर्सिंग स्टाफ का धरना अभी भी जारी है। स्टाफ नर्स अनुकूल शर्मा ने बताया कि छह साल पहले अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए करीब 120 लोगों को संविदा पर तैनात किया गया था। इसमें प्रबंधन को नियमानुसार हर साल वेतन में बढ़ोतरी करनी थी। लेकिन प्रबंधन अधिकारियों ने अब तक किसी भी नर्सिंग स्टाफ का वेतन नहीं बढ़ाया है। 

वार्ता विफल होने पर धरना शुरू 
उन्होंने बताया कि लोग कई महीनों से वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर आवेदन और ज्ञापन दे रहे हैं, लेकिन उनकी मांग पर सुनवाई नहीं हो रही है। सुबह करीब साढ़े आठ बजे वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर नर्सिंग स्टाफ का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मुख्य गेट के पास नारेबाजी करते हुए धरना दे दिया। धरने में 50 से अधिक नर्सिंग स्टाफ मौजूद हैं। प्रदर्शनकारियों और प्रबंधन के बीच वार्ता विफल होने के बाद धरना जारी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.