नामी बिल्डर की 9262 वर्गमीटर जमीन सील, 457 करोड़ रुपये है बकाया, अब होगी बायर्स की रजिस्ट्री

नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन : नामी बिल्डर की 9262 वर्गमीटर जमीन सील, 457 करोड़ रुपये है बकाया, अब होगी बायर्स की रजिस्ट्री

नामी बिल्डर की 9262 वर्गमीटर जमीन सील, 457 करोड़ रुपये है बकाया, अब होगी बायर्स की रजिस्ट्री

Tricity Today | नामी बिल्डर की 9262 वर्गमीटर जमीन सील

Noida News : फ्लैट खरीद चुके बायर्स के पक्ष में रजिस्ट्री ना करने और अमिताभ कांत समिति की सिफारिश के तहत कुल बकाया का 25 प्रतिशत जमा ना करने पर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा एक्शन लिया है। प्राधिकरण ने एक बिल्डर की खाली पड़ी और अनसोल्ड 9262.625 वर्गमीटर जमीन को सील कर दिया है। इस जमीन को नीलाम किया जाएगा। इससे मिलने वाले पैसों से प्राधिकरण की बकाया धनराशि की भरपाई होगी और बायर्स की रजिस्ट्री का रास्ता साफ किया जाएगा। 

बिल्डर ने लगातार की मनमानी 
नोएडा प्राधिकरण सीईओ डा लोकेश एम ने बताया कि सेक्टर-93बी में जीएच-1, 2 और 3 का आवंटन 3 अक्टूबर 2006 को एक बिल्डर के नाम किया गया था। 29 जून को बिल्डर के नाम लीज डीड की गई और भूखंड पर भौतिक रूप से कब्जा दे दिया गया। शासन ने बिल्डरों पर बकाया धनराशि को जमा करने के लिए 21 दिसंबर 2023 को अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों को लागू किया था। जिसमें बिल्डरों को कोविड का जीरो पीरियड का लाभ दिया गया। साथ ही कुल बकाया का 25 प्रतिशत जमा करने को कहा गया। ताकि बायर्स की रजिस्ट्री कराई जा सके। लगातार संपर्क किए जाने के बावजूद बिल्डर की तरफ से मनमानी बरती गई। प्राधिकरण और शासन के निर्देशों को उल्लंघन किया गया। इसके बाद प्राधिकरण ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की है, जिससे बायर्स के हितों को सुरक्षित किया जा सके।  

सहमति देने के बाद मुकर गया बिल्डर 
अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों के अनुसार बिल्डर ने नोएडा प्राधिकरण को सहमति दी। बिल्डर का कुल बकाया 457.81 करोड़ है। इसमें से 25 प्रतिशत धनराशि के रूप में 114.15 करोड रुपये बिल्डर को नोएडा प्राधिकरण में जमा करने थे, लेकिन उसने यह पैसा जमा नहीं किया। कई बार नोटिस जारी किया गया । बिल्डर व उसके प्रतिनिधियों को बैठक में बुलाया गया, लेकिन बिल्डर न तो बैठक में आया और न ही नोटिस का जवाब दिया। ऐसे में प्राधिकरण ने अनसोल्ड प्लाट को सील कर दिया है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.