Noida News : दीपावली की रात जनपद में अलग-अलग जगहों पर पर कुल 68 जगहों पर आग लगने की घटना की घटित हुई है। इस दौरान आग की सूचना पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस और फायरबिग्रेड़ कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान कई जगहों पर दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गनिमत रही की आग की इन घटनाओं के कारण त्योहार पर कोई जनहानि नहीं हुई।
सम्प्रति सोसायटी के दो फ्लैटों में लगी आग
नोएडा के सीएफओ प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि नोएडा के सेक्टर-77 स्थित सिविटेक सम्प्रति सोसायटी के फ्लैट नंबर-702 की बालकनी में आग लगने की सूचना मिली थी। इस आग के कारण, उपरी फ्लैट नंबर-802 की बालकनी और कमरे में भी आग फैल गई। फायर सर्विस यूनिट ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तीन फायर गाड़ियों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने फायर सर्विस के प्रयासों की प्रशंसा की, जिन्होंने समय पर पहुंचकर बड़ा नुकसान रोक लिया।
इको विलेज एक के तीन फ्लौर पर लगी थी आग
ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी में 17वें, 18वें और 19वें तल के फ्लैटों में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर सर्विस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियों और सोसायटी के फायर सिस्टम का इस्तेमाल कर आग को बुझा दिया। आग के फैलाव के कारण, फायर सर्विस यूनिट ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश दिया। 18वें तल पर स्थित एक बंद फ्लैट में आग लगने के बावजूद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।
फायरकर्मियों और पुलिस ने तंरत की कार्रवाई
नोएडा के सेक्टर-120 स्थित अम्रपाली जोड़ियक सोसायटी में टावर डी के 11वें तल के फ्लैट नंबर-1107 में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंचकर सोसायटी की मेंटेनेंस टीम के साथ मिलकर आग को जल्द ही बुझा दिया। इसके अलावा, क्लियो काउंटी सोसायटी सेक्टर-121 के 28वें तल के फ्लैट नंबर-2804 में भी आग लगने की सूचना पर फायर सर्विस ने तत्परता दिखाई और स्थिति को संभाला। इन घटनाओं से यह स्पष्ट है कि फायर सर्विस की तत्परता से कई संपत्तियों और जीवन को सुरक्षित रखा गया।
अलग-अलग जगह चार गाडियों में लगी आग
सेक्टर-10 में एक कार (डीएल 2 सीएएम 1270) में आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर सर्विस यूनिट ने एक गाड़ी की सहायता से आग बुझाई। इसी तरह सेक्टर-05 स्थित जनरेटर मार्केट की एक दुकान और सेक्टर फेस 2 में इन्फो पावर प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में भी आग की घटनाएं हुईं। इन सभी स्थानों पर फायर सर्विस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की गई। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई और करोड़ों की संपत्ति की रक्षा की गई।
1- हाइराइज फ्लैट- 17 2- मकान- 14 3- कम्पनी और फैक्ट्री- 12 4- गाड़ी- 04 5- कूड़े, कबाड़- 17 6- दुकान और अन्य- 04 कुल- 68