आज ये रास्ते रहेंगे बंद, खबर नहीं पढ़ी तो हो जाओगे परेशान

दिल्ली-नोएडा जाने वालों हो जाओ सावधान : आज ये रास्ते रहेंगे बंद, खबर नहीं पढ़ी तो हो जाओगे परेशान

आज ये रास्ते रहेंगे बंद, खबर नहीं पढ़ी तो हो जाओगे परेशान

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida News : आज देशभर में दशहरे का महापर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें रावण दहन की परंपरा विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। दिल्ली और नोएडा में इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मेले में शामिल होने के लिए बाहर निकलेंगे। सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली और नोएडा पुलिस ने एक विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें उन रास्तों का जिक्र किया गया है, जो आज बंद रहेंगे। यदि आप इन शहरों में बाहर जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह सलाह दी जाती है कि आप पहले ट्रैफिक एडवाइजरी की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

नोएडा में यह मार्ग रहेंगे बंद
नोएडा पुलिस ने दशहरा से एक दिन पहले 11 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक एडवाइजरी लागू की थी। इसके अंतर्गत नोएडा सेक्टर 21A (नोएडा स्टेडियम) और सेक्टर 62 में आयोजित दशहरा मेले को देखते हुए 12-22 की तरफ जाने वाले रास्ते बंद कर दिए गए हैं। इन रास्तों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके साथ ही, रजनीगंधा चौक से सेक्टर 12-22-56 की तरफ जाने वाली गाड़ियों को सेक्टर 10-21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। । इसके अलावा सेक्टर 12-22-56 से नोएडा स्टेडियम की तरफ जाने वाले वाहन सेक्टर 57 चौराहा, गिझौड़ चौक से सेक्टर 31-25 चौक होकर जा सकेंगे।

दिल्ली जाने वालों के लिए यह रहेगा डायवर्जन
दिल्ली में भी ट्रैफिक में बदलाव किए गए हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस से कालिंदी कुंज बॉर्डर के रास्ते दिल्ली जाने वाले लोगों को चरखा गोलचक्कर से दलित प्रेरणा स्थल की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इन गाड़ियों को DND और चिल्ला के रास्ते जाना होगा। ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार सभी वाहन चालक को सलाह दी गई है कि वे इन डायवर्जन की जानकारी पहले से लेकर चलें ताकि वे किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सकें और अपने गंतव्य पर समय पर पहुंच सकें।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.