Noida News : नोएडा अथॉरिटी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगाया गया ओपन जिम गायब हो गया है। जहां ओपन जिम बनाया गया था, वहां अब उसके अवशेष भी नहीं बचे हैं। ओपन जिम की जगह खुला मैदान दिखाई देता है और उद्यान विभाग के अधिकारी इससे अनजान बने हुए हैं। उन्हें इस बात की जानकारी तक नहीं है कि ओपन जिम गायब हो चुका है।
बहलोलपुर के खेल मैदान में था जिम
नोएडा अथॉरिटी ने एफएनजी के पास बहलोलपुर गांव के बाहर खेल मैदान में ओपन जिम बनाया गया था। यहां कई प्रकार के उपकरण लगाए गए थे, जिसका प्रयोग ग्रामीणों द्वारा किया जाता था। जिस समय जिम बनाया गया था, उस समय अथॉरिटी के उच्च अधिकारियों ने इसका उद्घाटन किया था। अब यहां जिम के नाम पर सिर्फ खाली मैदान दिखाई देता है। ओपन जिम बनाने के लिए जमीन को समतल करके डाली गई कंक्रीट ही खेल मैदान में बची हुई है। बाकी सारे उपकरण और जिम करने की मशीनें गायब हो चुकी हैं।
अधिकारी बने हैं अनजान
नोएडा अथॉरिटी के उद्यान विभाग के अधिकारियों को इस बात से कोई सरोकार नहीं है कि यहां जिम चल रहा है या नहीं। दिलचस्प बात है कि अधिकारियों को इस बात की जानकारी तक नहीं है कि यहां से ओपन जिम चोरी किया जा चुका है। इससे पता लगता है कि उद्यान विभाग के अधिकारी अपने क्षेत्र में किस तरह से हरियाली को बढ़ाने, ग्रीन बेल्ट और खेल मैदान को दुरुस्त करने के लिए कार्य कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने लगातार की हैं शिकायत
बहलोलपुर के ग्रामीणों द्वारा लगातार इस बात की शिकायत की गई है कि खेल मैदान से ओपन जिम गायब हो चुका है, लेकिन चोरी की इस घटना को पुलिस ने अब तक दर्ज नहीं किया है। उद्यान विभाग के अधिकारियों ने इस पर जरा भी ध्यान नहीं दिया है। जिस कारण चोरों के हौंसले बुलंद हैं। ओपन जिम को चोरी करने के बाद अब खेल मैदान की चारदीवारी पर लगी लोहे की ग्रिल को भी काटकर चोरी किया जा रहा है।
ठेकेदार पर भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
नोएडा अथॉरिटी द्वारा बनवाए गए ओपन जिम को बनाने के साथ वहां के उपकरणों को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी भी उसी ठेकेदार को दी गई थी, जिसने जिम बनाया था। बहलोलपुर गांव के खेल मैदान से पूरा ओपन जिम चोरी हो गया और इस मामले में उद्यान विभाग की तरफ से ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अधिकारी नाकाम, ग्रामीण परेशान
इतना ही नहीं पुलिस में इस मामले को दर्ज कराने के लिए कोई प्रयास तक नहीं किया गया। ऐसे में साफ है कि उद्यान विभाग के अधिकारी अपने ही संसाधनों को बचाने में नाकाम हो रहे हैं। वहीं ग्रामीण इस बात को लेकर काफी परेशान हैं कि लंबे प्रयास के बाद जिम बनाया जा सकता था, वह भी अब चोरी हो चुका है और अब तक चोरों का पता तक नहीं लग सका है।