Google Photo | Symbolic
New Delhi : जोमैटो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया और उपयोगी फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए कस्टमर अपने ऑर्डर को शेड्यूल कर सकते हैं। इस नए ‘ऑर्डर शेड्यूलिंग फीचर’ के तहत, ग्राहक अब अपने भोजन के ऑर्डर को दो दिन पहले से ही एडवांस में शेड्यूल कर सकते हैं। कंपनी के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस फीचर की घोषणा की है। इसका उद्देश्य ग्राहकों को समय से पहले अपने भोजन की योजना बनाने में सहायता करना है, जिससे अंतिम समय पर किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके। यह सुविधा यूपी के केवल तीन शहरों नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में मिलेगी।