Noida News : जिले में सोमवार को डेंगू मरीज की पुष्टि होने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। डिपार्टमेंट ने ब्लड बैंक को अलर्ट रहने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में डेंगू के एक मरीज के भर्ती होने की पुष्टि हुई है।
मरीज की हालत में सुधार
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक शुक्रवार को बुखार से पीड़ित एक मरीज को भर्ती किया गया था। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। अस्पताल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपक शर्मा का कहना है कि मरीज की हालत में सुधार हो रहा है। उनका कहना है कि अस्पताल में वार्ड नंबर दस की ओपीडी में रोजाना बुखार, उल्टी और दस्त के करीब 200 से 250 मरीज पहुंच रहे हैं। बुखार के मरीजों की जांच के बाद उपचार किया जा रहा है। वहीं डेंगू की पुष्टि होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने डेंगू से निपटने के लिए अपने इंतजामों की जांच की और पिछले साल के डेंगू मरीजों का डाटा मंगवाया।
दवाओं का पर्याप्त स्टॉक
जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए दवाओं का पर्याप्त स्टॉक है। मरीजों के लिए अलग से बेड आरक्षित किए गए हैं।
डेंगू के लक्षण
तेज बुखार के साथ पेट में दर्द,
कई बार उल्टी होना, खून के साथ उल्टी होना या मल से खून आना जैसी समस्या हो सकती है।
ब्लड प्लेटलेट काउंट तेजी से कम होने लगता है, जिससे बीमारी के गंभीर रूप लेने का खतरा अधिक हो सकता है।
ये है बचाव
अपने आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें
दिन में पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, डेंगू मच्छर दिन में ही काटें
घर में मच्छर भगाने वाली कॉइल, अगरबत्ती आदि का प्रयोग करें
बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द को लेकर लापरवाही न बरतें
हर सप्ताह कूलर की सफाई करें या मच्छर भगाने वाली दवा डालें