25 से ज्यादा सेक्टरों में 5 घंटे बिजली गुल, 50 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी हाल बेहाल

नोएडा में बिजली कटौती से लोग परेशान : 25 से ज्यादा सेक्टरों में 5 घंटे बिजली गुल, 50 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी हाल बेहाल

25 से ज्यादा सेक्टरों में 5 घंटे बिजली गुल, 50 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी हाल बेहाल

Google Images | Symbolic Image

Noida News : शहर में लोग एक तरफ गर्मी और दूसरी तरफ बिजली कटौती से परेशान हैं। गुरुवार को शहर के 25 से ज्यादा सेक्टरों में करीब 4 से 5 घंटे बिजली गुल रही। लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय कंट्रोल रूम और टोल फ्री नंबर पर भी की, लेकिन राहत नहीं मिली। यह हाल तब है जब बिजली ढांचे को दुरुस्त करने के लिए 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का दावा किया जा रहा हो। अगर इसके बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है तो इस दावे पर सवाल उठना लाजमी है। 

लोगों को रोस्टर के तहत दी जा रही आपूर्ति
उपभोक्ताओं का कहना है कि लोगों को रोस्टर के तहत आपूर्ति दी जा रही है। एक सेक्टर की आपूर्ति बंद कर दूसरे सेक्टर की आपूर्ति शुरू की जा रही है। ऐसे में लोगों को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर-62 निवासी एसएम सिंह ने बताया कि बिजली आपूर्ति का समय निश्चित नहीं है। इसके चलते बहुमंजिला सोसायटियों में रहने वाले लोगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि औसतन रोजाना चार घंटे बिजली कटौती हो रही है। सेक्टर-22 निवासी सुदर्शन अवस्थी ने बताया कि स्थानीय कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर और टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत करने के बाद भी राहत नहीं मिल रही है। लोकल फॉल्ट के चलते गुरुवार को बिजली गुल हो गई, बिना बिजली के घर में रहना तो दूर, कामकाज भी मुश्किल हो गया। सेक्टर-125 रायपुर गांव निवासी धर्मवीर चौहान ने बताया कि इस समय बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेहद खराब है। चार से पांच घंटे तक कटौती हो रही है। 

वोल्टेज की समस्या भी कर रही परेशान 
कटौती के अलावा वोल्टेज की भी समस्या है। बिजली सबस्टेशन और बिजली हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने के बाद भी राहत नहीं मिल रही है। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता नंदलाल ने बताया कि उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के लिए विद्युत निगम की टीमें लगातार काम कर रही हैं। स्थानीय समस्याओं को भी तत्काल प्रभाव से ठीक कराया जा रहा है। 

इन सेक्टरों में हो रही बिजली कटौती 
शहर के सेक्टर 11, 12, 15, 19, 20, 21, 22, 23, 25, 26, 27, 31, 33, 34, 35, 36, 37, 40, 41, 44, 45, 46, 47, 48, 49, 50, 51, 52, 53, 55, 56, 82, 99, 100, 104, 105, 108, 122 व सेक्टर 135 में बिजली कटौती हो रही है। इसके साथ ही वोल्टेज भी कम है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.