Noida News : उत्तर प्रदेश सरकार की महिला सशक्तिकरण पहल 'मिशन शक्ति-5.0' के तहत मंगलवार को गौतमबुद्धनगर में दो नए पुलिस पिंक बूथ का उद्घाटन किया गया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 गुप्ता तिराहा और थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-2 बाइजू तिराहा पर स्थापित इन बूथ का शुभारंभ किया।
क्या बोली पुलिस कमिश्नर
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा, "पिंक बूथ पर केवल महिला पुलिसकर्मी तैनात होंगी, जिससे शिकायतकर्ता महिलाएं बिना किसी संकोच के अपनी समस्याएं साझा कर सकें।" उन्होंने महिलाओं से किसी भी प्रकार के अपराध को चुपचाप न सहने का आग्रह किया। यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन प्रदान करने में मददगार साबित होगी।
महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि यह प्रयास सीएसआर के माध्यम से शुरू किया गया था, जिसमें पहले चार पिंक बूथ स्थापित किए गए थे। इन बूथों की स्थापना सबसे अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रों में की गई है। उदाहरण के तौर पर, फेस-2 बस टर्मिनल के बीच में एक पिंक बूथ स्थापित किया गया है। ये बूथ 24 घंटे कार्यरत रहेंगे और महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने का काम भी करेंगे।
महिलाओं को किया जाएगा जागरूक
मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत महिला पुलिसकर्मी प्रतिदिन विभिन्न स्थानों जैसे सोसाइटी, स्कूल, कंपनियां, मेट्रो स्टेशन और बस स्टैंड पर जाकर महिलाओं को आत्मरक्षा और साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक कर रही हैं। महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी जा रही है, जिनमें महिला हेल्पलाइन (1090), आपातकालीन सेवा (112), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), वन स्टॉप सेंटर (181), मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076) और साइबर हेल्पलाइन (1930) शामिल हैं।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था शिव हरी मीना, डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह, डीसीपी महिला सुरक्षा सुनिति सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।