अगर आप पढ़े लें नोएडा पुलिस की यह एडवाइजरी

छठ पूजा पर नहीं लगेगा ट्रैफिक जाम : अगर आप पढ़े लें नोएडा पुलिस की यह एडवाइजरी

अगर आप पढ़े लें नोएडा पुलिस की यह एडवाइजरी

Google Image | Symbolic

Noida News : आस्था और विश्वास के महापर्व छठ पूजा के दौरान दिल्ली से नोएडा जाने वालों के लिए बेहद जरूरी खबर है। इस दौरान नोएडा में भारी ट्रैफिक को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसी को लेकर पुलिस ने कई रास्तों पर डायवर्जन किया है। रविवार के दिन महामाया फ्लाईओवर से सरिता विहार होकर दिल्ली जाने वाले कालिंदी कुंज मार्ग कुलेसरा पर भारी वाहनों का डायवर्जन रहेगा। यह व्यवस्था सोमवार तक लागू रहेगी। पुलिस के अनुसार ग्रेटर नोएडा की ओर से आने वाले भारी वाहन को गोल चक्कर से डायवर्ट किया जाएगा, जो चिल्ला होकर दिल्ली जा सकेंगे। 

ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की तरफ जाने के लिए यहां से गुजरें
ग्रेटर नोएडा हिंडन कुलेसरा मार्ग पर सूरजपुर की ओर से फेस टू की तरफ आने वाले वाहनों को आवश्यकता पड़ने पर कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। नोएडा में छठ पूजा के दौरान कई स्थानों पर आयोजन किए जा रही हैं, ऐसे में भारी भीड़ से ट्रैफिक को रोकने के लिए यह नियम बनाए गए हैं। अपर पुलिस आयुक्त कानून और व्यवस्था आनंद कुलकर्णी ने सेक्टर 126 में तैयारियों का जायजा लिया और तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए सभी पंडाल के आसपास बेरीकेटिंग लगाकर भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था के निर्देश भी दिए। वहीं एसीपी रजनीश वर्मा और थाना प्रभारी को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात करने के निर्देश भी दिए हैं। 

जरूरत पड़ने पर किया जाएगा डायवर्जन 
डीसीपी ट्रैफिक पुलिस अनिल यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा से आने वाले भारी वाहनों को चरखा गोल चक्कर से मार्ग परिवर्तन कर दिया जाएगा। यह सारे वाहनों का डीएनडी और चिल्ला होकर दिल्ली की ओर जा सकेंगे। वहीं भीड़ को देखते हुए छठ पूजा के आसपास वाले इलाकों में जाम की स्थिति को देखते हुए डायवर्जन किया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.