Google Image | Symbolic
Noida News : आस्था और विश्वास के महापर्व छठ पूजा के दौरान दिल्ली से नोएडा जाने वालों के लिए बेहद जरूरी खबर है। इस दौरान नोएडा में भारी ट्रैफिक को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसी को लेकर पुलिस ने कई रास्तों पर डायवर्जन किया है। रविवार के दिन महामाया फ्लाईओवर से सरिता विहार होकर दिल्ली जाने वाले कालिंदी कुंज मार्ग कुलेसरा पर भारी वाहनों का डायवर्जन रहेगा। यह व्यवस्था सोमवार तक लागू रहेगी। पुलिस के अनुसार ग्रेटर नोएडा की ओर से आने वाले भारी वाहन को गोल चक्कर से डायवर्ट किया जाएगा, जो चिल्ला होकर दिल्ली जा सकेंगे।